Advertisement

UN में PAK को पानी पीकर सुषमा ने कोसा, ये हैं 17 मिनट की स्‍पीच की 50 बड़ी बातें

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यूएन महासभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा है. सुषमा ने आतंकवाद का मुद्दा उठाते हुए कहा कि हम आतंकवाद को रोकने में सफल नहीं हुए. जानें 17 मिनट की स्पीच की 50 बड़ी बातें...

सुषमा स्वराज सुषमा स्वराज
सना जैदी
  • न्यूयॉर्क,
  • 26 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:29 AM IST

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यूएन महासभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा है. सुषमा ने आतंकवाद का मुद्दा उठाते हुए कहा कि हम आतंकवाद को रोकने में सफल नहीं हुए. जानें 17 मिनट की स्पीच की 50 बड़ी बातें...

पहले बताया अपना काम....
1. एक साल पहले से आज दुनिया में काफी बदलाव आया है.

2. किए गए और न किए गए वादों की चर्चा होनी चाहिए.

Advertisement

3. ये सभी घटनाक्रमों पर चर्चा करने का मंच है.

4. गरीबी को मिटाना आज हमारे सामने चुनौती है.

5. लैंगिक भेदभाव हमें मिटाना है.

6. टिकाऊ विकास के लक्ष्‍य को हमें सबसे ज्‍यादा प्राथमिकता हमें देनी है.

7. स्‍वच्‍छता अभियान हमने अपने देश में छेड़ा है.

8. इसी तरह जेंडर इक्‍वलिटी के तहत हमने बेटी बचाओ अभियान छेड़ा है.

9. पीएम मोदी की वजह से विदेश निवेश हमारे देश में सबसे ज्‍यादा आ रहा है.

10. जन धन ने हमारे देश में अपनी काफी छाप छोड़ी है.

फिर बताया अपना एजेंडा...

11. ऐसी पहलों से भारत में नए आयाम जुड़े हैं.

12. मेक इन इंडिया विकास के लिए अहम योजना है.

13. भारत सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्‍यवस्‍था है.

14. शांति के बगैर विकास संभव नहीं है.

15. एजेंडा 2030 के लिए सबका सहयोग जरूरी है.

Advertisement

16. जलवायु परिवर्तन आज के लिए सबसे बड़ी चुनौती है.

17. पीएम मोदी ने जलवायु न्‍याय की बात कही है.

18. अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस के लिए आपसे जो सहयोग मिल रहा है, हम उसके आभारी हैं.

19. देश में कई महत्‍वाकांक्षी योजनाएं बनाई गई हैं.

20. बहार से पूंजी निवेश करने वालों को बेहतर वातावरण चाहिए.

इसके बाद निकला दर्द....

21. जलवायु परिवर्तन की दिशा में भारत अहम योगदान निभाएगा.

22. 2030 तक चालीस फीसदी ऊर्जा उत्‍पादन का लक्ष्‍य.

23. 9/11 का दर्द हम समझते हैं.

24. काबुल, ढाका, पठानकोट और उरी में आतंकी हमले हुए.

25. आतंकवाद मानवाधिकार का उल्‍लंघन है.

26. आतंकवाद बेगुनाहों को मारता है और निर्दोषों को तड़पाता है.

27. आतंक को कौन सहारा दे रहा है. कौन इसे संरक्षण देता है.

28. छोटे छोटे आतंकी समूह आज एक राक्षस बन गए हैं.

29. हम आतंकवाद को जड़ से उखाड़ना चाहते हैं.

30. हमें इसे यदि खत्‍म करना है तो हमें मतभेद मिटाकर इसके लिए आगे आना होगा.

फिर कोसा पानी पीकर.... (एक गिलास पानी पीने के बाद बोलीं....)

31. हमें अब पुराने समीकरण तोड़ने होंगे. ये मुश्किल काम नहीं है.

32. जिसने आतंकवाद का बीज बोया, उसी ने उसका फल खाया.

33. हमें उस देश को अलग थलग कर देना चाहिए.

Advertisement

34. हमें ऐसे देश को चुनना चाहिए और उन्‍हें सबक सिखाना चाहिए.

35. विश्‍व समुदाय से हमें इन्‍हें अलग करना चाहिए.

36. जिनके घर शीशे के हों वो पत्‍थर न फेंके.

37. कुछ देशों में आतंकी जलसे करते हैं.

38. आतंकियों को पालना कुछ देशों का शौक है.

39. बलूचिस्‍तान में यातानाओं की पराकाष्‍ठा हो रही है.

40. शर्तों के साथ नहीं मित्रता के साथ हमने पाक का साथ दिया.

और अंत में दिखाया रास्‍ता....
41. हमने ऐसी कौन सी शर्त रखी थी जब पीएम मोदी ने अपने शपथग्रहण समारोह में पाक पीएम नवाज शरीफ को बुलाया था.

42. कभी हमने उनसे स्‍वास्‍थ्‍य का हाल चाल लिया कभी हमने मिठाई बांटी.

43. लेकिन इसके बदले में हमें मिला क्‍या....उरी.

44. बहादुर अली हमारे पास जिंदा सबूत है कि सीमा पार से आ रहा है आतंकवाद.

45. यदि पाक ये समझता है कि भड़काऊ बयान देकर वो हमसे कोई हमारा हिस्‍सा छीन लेगा तो ऐसा कभी मुमुकिन नहीं होगा.

46. जम्‍मू कश्‍मीर हमारा अभिन्‍न हिस्‍सा है और रहेगा.

47. 1996 से सीसीआईटी का मसला सुलझा जाए.

48. हमें एक संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद चाहिए.

49. आज सुरक्षा परिष्‍द की स्‍थायी और अस्‍थायी दोनों में विस्‍तार की जरूरत है.

50. अगर ये सब होता है तो मैं समझ जाऊंगी यह कॉन्‍फ्रेंस सफल हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement