Advertisement

US जाने वालों के लिए खत्म होगा वीजा का लंबा इंतजार, अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने दी राहत वाली खबर

अमेरिका में विदेश विभाग के एक प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि अमेरिका भारत में वीजा इंटरव्यू अप्वाइंटमेंट के लिए प्रतीक्षा समय को जल्द से जल्द कम करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने अपने दैनिक समाचार कांफ्रेंस में संवाददाताओं से कहा, "वीजा प्रोसेसिंग अनुमान से अधिक तेजी से ठीक हो रही है और आने वाले साल में, हम महामारी से पहले वाले स्तर तक पहुंचने की उम्मीद करते हैं."

US जाने वालों का खत्म होगा लंबा इंतजार US जाने वालों का खत्म होगा लंबा इंतजार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:21 AM IST

अमेरिका जाने की इच्छा रखने वालों के लिए खुशखबरी है. यूनाइटेड स्टेट्स के लिए वीजा अप्वाइंटमेंट का इंतजार आपको परेशान कर रहा है तो शायद जल्द ही आपको इससे राहत मिल सकती है. दरअसल यूएल वीजा प्रोसेसिंग के वेटिंग टाइम को कम करने पर विचार कर रहे है.

अमेरिका में विदेश विभाग के एक प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि अमेरिका भारत में वीजा इंटरव्यू अप्वाइंटमेंट के लिए प्रतीक्षा समय को जल्द से जल्द कम करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने अपने दैनिक समाचार कांफ्रेंस में संवाददाताओं से कहा, "वीजा प्रोसेसिंग अनुमान से अधिक तेजी से ठीक हो रही है और आने वाले साल में, हम महामारी से पहले वाले स्तर तक पहुंचने की उम्मीद करते हैं."

Advertisement

2022 में जारी किए सबसे अधिक स्टूडेंट वीजा  

उन्होंने कहा कि अमेरिका ने 2016 के बाद से किसी भी साल की तुलना में वित्तीय वर्ष 2022 में अधिक स्टूडेंट वीजा जारी किए. विशेष रूप से भारत में उसके दूतावास और वाणिज्य दूतावासों ने एक वित्तीय वर्ष में जारी किए गए छात्र वीजा की संख्या में अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

उन्होंने कहा "हमने लगभग 1,25,000 छात्र वीजा जारी किए. हम मानते हैं कि कुछ आवेदकों को अभी भी एक्टेंडेड वीजा वेट टाइम का सामना करना पड़ सकता है, और हम भारत और दुनिया भर में वीज़ा साक्षात्कार नियुक्ति प्रतीक्षा समय को जितनी जल्दी हो सके कम करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. इसमें पहली बार पर्यटक वीजा आवेदक भी शामिल हैं".

गैर-आप्रवासी यात्रियों को वैध यात्रा की सुविधा की भी कोशिश

Advertisement

एक सवाल के जवाब में, प्राइस ने कहा कि वह निश्चित रूप से उन लोगों की निराशा को समझते हैं जिन्हें लंबा इंतजार करना पड़ता है. उन्होंने "मैं आपको बता सकता हूं कि यह सचिव और विभाग की प्राथमिकता है कि हम उस बैकलॉग को कम करने और अंततः प्रतीक्षा समय को कम करने के लिए सब कुछ कर रहे हैं. हम गैर-आप्रवासी यात्रियों को वैध यात्रा की सुविधा प्रदान करते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा का ध्यान रखने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं."

अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए ये जरूरी 

प्राइस ने कहा "और हम जानते हैं कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था और प्रशासन के परिवार पुनर्मिलन के लक्ष्य के लिए समय पर वीजा जारी करनाआवश्यक है. हमने महामारी से संबंधित प्रतिबंदों और कर्मचारियों की चुनौतियों से उबरने में काफी प्रगति की है, लेकिन हम अभी भी वीजा सेवाओं को लेकर काम कर रहे हैं.''

दोगुनी की है विदेश सेवा कर्मियों की भर्ती भी 

उन्होंने कहा कि वीजा सेवाओं की मांग बढ़ी है क्योंकि दुनिया भर के देशों में महामारी प्रतिबंधों में ढील दी गई है और लोग अमेरिका की यात्रा करना चाहते हैं.  उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा "हम दुनिया भर में वीजा वेटिंग टाइम को सफलतापूर्वक कम कर रहे हैं. हमने इस महत्वपूर्ण कार्य को करने के लिए अमेरिकी विदेश सेवा कर्मियों की भर्ती को भी दोगुना कर दिया है. वीजा प्रोसेसिंग अनुमान से अधिक तेजी से ठीक हो रहा है और आने वाले वर्ष में, हम महामारी के पहले वाले लेवल तक पहुंचने की उम्मीद करते हैं".
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement