
भारत के साथ चल रहे राजनयिक विवाद के बीच बुधवार को मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की है. राष्ट्रपति मुइज्जू पांच दिनों के चीन दौरे पर हैं जहां उनका जोर-शोर से स्वागत किया गया और 21 तोपों की सलामी दी गई. आधिकारिक मीडिया ने मुलाकात की अधिक जानकारी दिए बिना बताया कि दोनों नेताओं ने बातचीत की है.
चीन समर्थक माने जाने वाले मुइज्जू का चीन दौरा ऐसे वक्त में हो रहा जब भारत के साथ मालदीव का राजनयिक विवाद चल रहा है. दरअसल मालदीव के कुछ मंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. मंत्रियों ने पीएम मोदी की लक्षद्वीप दौरे की तस्वीरों पर आपत्तिजनक ट्वीट किए थे. मालदीव के एक नेता जाहिर रमीज ने पीएम मोदी के ट्वीट के जवाब में लिखा था, 'अच्छा कदम है लेकिन हमसे मुकाबला करने वाली बात भ्रम पैदा करती है. भारत के लोग इतने साफ कैसे हो सकते हैं. उनके कमरों से बराबर बदबू आती है जो इस राह में बड़ी रुकावट है.'
मालदीव के नेताओं की इस तरह की टिप्पणी से भारी विवाद पैदा हुआ जिसके बाद मालदीव सरकार ने खुद को नेताओं के बयान से अलग कर लिया और कहा कि ये उनके निजी विचार है. मालदीव सरकार ने अपने नेताओं की टिप्पणियों की निंदा की. इसके कुछ समय बाद ही ऐसी खबर आई कि मालदीव की सरकार ने पीएम मोदी के पोस्ट पर आपत्तिजनक टिप्पणियां करने वाले सभी नेताओं को निलंबित कर दिया है.
मालदीव एसोसिएशन ऑफ टूरिज्म इंडस्ट्री (MATI) ने भी अपमानजनक टिप्पणियों की कड़ी निंदा की.
इस विवाद के बाद मालदीव के पर्यटन को भारी नुकसान होने की संभावना है क्योंकि सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में लोग बता रहे हैं कि उन्होंने अपने मालदीव जाने का प्लान कैंसिल कर दिया. मालदीव में सबसे अधिक पर्यटक भारत से जाते हैं और इस विवाद से मालदीव के पर्यटन को बड़ा झटका लगा है.
चीनी प्रधानमंत्री से भी मिलेंगे मुइज्जू
मुइज्जू की चीन यात्रा 12 जनवरी को समाप्त हो रही है. इससे पहले वो चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग और चीन के बाकी वरिष्ठ अधिकारियों से मिलेंगे. मुइज्जू तीन दिनों तक चीन के शहर फुजियान में थे. कल रात बीजिंग पहुंचने के बाद बुधवार को उन्होंने जिनपिंग से मुलाकात की है.
भारत में चल रहे बॉयकॉट मालदीव के ट्रेंड के बीच मुइज्जू ने चीन से अपील की है कि वो अधिक से अधिक चीनी पर्यटकों को मालदीव भेजे. मंगलवार को फुजियान प्रांत में मालदीव बिजनेस फोरम को संबोधित करते हुए मुइज्जू ने कहा, 'कोविड से पहले हमारे देश में सबसे अधिक पर्यटक चीन से आते थे. मेरा अनुरोध है कि चीन को ऐसा करने के लिए फिर से अपनी कोशिशें तेज करनी चाहिए.'
मालदीव पर्यटन मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत 2023 में मालदीव के लिए सबसे बड़ा पर्यटक बाजार बना हुआ है.
चीन के बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव की तारीफ
मुइज्जू ने अपने चीन दौरे में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (BRI) प्रोजेक्ट की तारीफ की. उन्होंने कहा कि बीआरआई मालदीव में अहम इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट है. मुइज्जू का कहना था कि उनकी सरकार बीआरआई के तहत मालदीव के साथ सहयोग बढ़ाने को इच्छुक है.
भारत BRI प्रोजेक्ट का विरोध करता रहा है क्योंकि पाकिस्तान में BRI के तहत चल रहा China Pakistan Economic Corridor पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से होकर गुजरता है. चीन के इस प्रोजेक्ट पर ऐसे आरोप भी लगते हैं कि इसके जरिए चीन आर्थिक रूप से कमजोर देशों को कर्ज के जाल में फंसा रहा है.