Advertisement

ताजमहल की खूबसूरती के फैन हुए मालदीव के राष्ट्रपति, पत्नी संग किया दीदार, जाते हुए कह दी ये बात

भारत की यात्रा पर पहुंचे मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने आगरा में ताजमहल का दीदार किया. इस दौरान उनकी पत्नी भी साथ थीं. दोनों ने ताजमहल के सामने फोटो भी खिंचवाया. आगरा में उनका स्वागत कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने किया. ताजमहल देखने के बाद मालदीव के राष्ट्रपति शिल्पग्राम भी पहुंचे.

ताजमहल के सामने पत्नी संग फोटो खिंचवाते हुए मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ताजमहल के सामने पत्नी संग फोटो खिंचवाते हुए मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

मुमताज के लिए ताजमहल बनवाते समय कभी मुगल बादशाह शहाजहां ने भी नहीं सोचा होगा कि पत्नी के प्यार को समर्पित यह इमारत दुनिया में इतनी शोहरत पाएगी. दुनिया भर के देशों से जो भी भारत आता है, उसकी एक बार ताजमहल को देखने की ख्वाहिश जरूर होती है. बीते रविवार चार दिवसीय यात्रा पर भारत आए मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू मंगलवार को अपनी पत्नी सजीदा मोहम्मद के साथ ताजमहल का दीदार करने पहुंचे. ताजमहल का दीदार करने के बाद विजिटर बुक में सुंदर इमारत की तारीफ में कसीदे भी पढ़े. मालदीव के राष्ट्रपति ने कहा कि ताजमहल की खूबसूरती को शब्दों में बयां करना काफी मुश्किल है , क्योंकि ऐसा करना नाइंसाफी होगी. 

Advertisement

मंगलवार सुबह मालदीव के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी के स्वागत के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से कबीना मंत्री योगेंद्र उपाध्याय आगरा एयरपोर्ट पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू को ताजमहल की एक प्रतिमा भी भेंट दी. वहीं मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने अपनी पत्नी के साथ ताजमहल के सामने फोटो भी खिंचवाएं. 

मालदीव के राष्ट्रपति की ताजमहल यात्रा की वजह से मंगलवार की सुबह 8 बजे से सुबह 10 बजे तक आम पर्यटकों के लिए ताजमहल को बंद रखा गया. दूसरी ओर, ताजमहल के दीदार के बाद एयरपोर्ट जाने से पहले मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू अपनी पत्नी के साथ आगरा में स्थित ओपन एयर क्राफ्ट विलेज 'शिल्पग्राम' भी पहुंचे, जहां उनके स्वागत में स्थानीय ब्रज क्षेत्र के कलाकारों ने परफॉर्मेंस दिया.

Advertisement

आपको बता दें कि सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई. दोनों नेताओं की वार्ता के बाद एक संयुक्त बयान जारी किया गया. बयान में दोनों नेताओं की ओर से कहा गया कि भारत और मालदीव के बीच सदियों पुराने संबंध हैं. भारत मालदीव का सबसे करीबी पड़ोसी और अच्छा दोस्त है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि मालदीव की जरूरत के हिसाब से 400 मिलियन डॉलर की मुद्रा विनिमय डील पर हस्ताक्षर किए गए हैं. वहीं प्रधानमंत्री ने बताया कि मालदीव को भारत की मदद से बनाए गए 700 से ज्यादा सोशल हाउसिंग यूनिट्स भी हैंडओवर किए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement