Advertisement

गर्लफ्रेंड के घर गए युवक की 'सेक्स मैराथन' के दौरान हुई मौत!

एक शख्स को उनकी गर्लफ्रेंड ने घर पर बुलाया. उन दोनों ने साथ में डिनर किया. फिर रोमांस करने लगे. करीब 1 घंटे तक कपल का प्यार का सेशन चलता रहा. लेकिन इसके बाद शख्स को सांस लेने में तकलीफ होने लगी. वह बेहोश हो गए. तुरंत इमरजेंसी सर्विस को बुलाया गया. लेकिन उनके पहुंचने तक शख्स की मौत हो चुकी थी.

रोमांस के दौरान बेहोश हो गया था शख्स (प्रतीकात्मक तस्वीर/GettyImages) रोमांस के दौरान बेहोश हो गया था शख्स (प्रतीकात्मक तस्वीर/GettyImages)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST
  • युवक को गर्लफ्रेंड ने अपने घर पर बुलाया था
  • युवक के पॉकेट से Furosemide और Viagra मिला

एक घंटे के 'सेक्स मैराथन' के दौरान 47 साल के एक शख्स की मौत की घटना सामने आई है. दरअसल, शख्स को गर्लफ्रेंड ने अपने घर बुलाया था. डिनर के बाद गर्लफ्रेंड के साथ शख्स रोमांटिक पल एन्जॉय कर रहा था.

पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, सेक्स के दौरान ही शख्स को सांस लेने में दिक्कत होने लगी. इसके बाद वह बेहोश हो गया. शख्स का नाम डगलस फंडी मुथुरी बताया जा रहा है.

Advertisement

मामला केन्या की राजधानी नैरोबी का है. शख्स की बेहोशी की खबर मिलने के बाद जब अधिकारी वहां पहुंचे तो उन लोगों ने डगलस को मृत पाया. मौत के बाद डगलस के पॉकेट से Furosemide (हाई ब्लड प्रेशर की दवाई) और Viagra मिला.

नैरोबी न्यूज के मुताबिक, नजिरु पुलिस स्टेशन में फाइल रिपोर्ट में बताया गया है कि गर्लफ्रेंड निकेरा वांगेची ने मुथुरी को अपने घर पर बुलाया था. दोनों की सगाई हो चुकी थी.

रिपोर्ट के मुताबिक, खाने के बाद कपल जब रोमांटिक पल एन्जॉय कर रहा था तो उसे सांस लेने में दिक्कत आई और वह बेहोश हो गया.

घटना के बाद इमरजेंसी सर्विस की टीम जब वहां पहुंची तो डगलस सोफे पर मृत पड़े थे. इसके बाद उनका पॉकेट चेक किया गया तो उसमें से एक लिफाफा निकला. इसमें दोनों दवाइयां थीं.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि डेड बॉडी पर कोई चोट के निशान नहीं थे. उनकी मौत के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है. अब डगलस का पोस्टमार्टम किया जाएगा.

इससे पहले, दो दिनों पहले ही, मिगोरी में 52 साल के एक शख्स की मौत के बाद पुलिस ने उनकी 24 साल की महिला लवर को गिरफ्तार कर लिया था. शख्स की डेड बॉडी होटल के एक कमरे में मिली थी. जिसे उन्होंने महिला के साथ समय बिताने के लिए बुक किया था. हालांकि, शख्स की मौत के कारणों का पता नहीं लग पाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement