
एक शख्स के हाथ 38 करोड़ रुपये का चेक लग गया. ये चेक उसे लावारिस हालत में मिला था. चेक मिलने के बाद शख्स ने ऐसा काम किया, जिसने सभी दिल का जीत लिया. लेकिन चेक मालिक के रिप्लाई ने उसे अचरज में डाल दिया.
दरअसल, जर्मनी के रहने वाले 38 साल के अनौअर रेलवे स्टेशन गए थे. यहां उनकी नजर एक कागज के टुकड़े पर पड़ी. पास जाकर देखा तो वो चेक था. जब अनौअर ने इस चेक में भरा अमाउंट देखा तो उनके होश उड़ गए. चेक 4.7 मिलियन डॉलर (करीब 38 करोड़ 26 लाख रुपये) का था.
द इंडिपेंडेंट के मुताबिक, प्लेटफॉर्म पर लावारिस हालत में मिला चेक जर्मन कन्फेक्शनरी कंपनी Haribo का था. इसे रिटेल कंपनी REWE को दिया गया था. अनौअर कहते हैं कि इसे देखने के बाद मुझे पहली बार में विश्वास नहीं हुआ. उस पर इतनी बड़ी राशि थी कि मैं उसका उच्चारण भी नहीं कर पा रहा था.
38 करोड़ रुपये लौटाने के बदले मिली टॉफी!
38 करोड़ रुपये का चेक मिलने के बाद अनौअर ने बिना देर किए इसकी सूचना Haribo कंपनी को दे दी. कंपनी ने तब उन्हें चेक नष्ट करने और उसके सबूत भेजने के लिए कहा. अनौअर ने कंपनी के कहे अनुसार चेक को नष्ट कर दिया और सबूत भी भेज दिया.
इसके कुछ दिन बाद Haribo ने अनौअर को 6 पैकेट टॉफी देकर उनकी ईमानदारी के लिए उन्हें सम्मानित किया. ये देखकर अनौअर हैरान रह गए और उन्होंने कहा- मुझे यह थोड़ा सस्ता लगा.
हालांकि, Haribo ने अपने निर्णय का बचाव किया और कहा कि यह उनका 'मानक पैकेज है जिसे हम धन्यवाद के रूप में भेजते हैं.' साथ ही Haribo ने यह भी कहा कि चूंकि यह एक नामांकित चेक था, इसलिए हमारी कंपनी के अलावा कोई भी इसे भुना नहीं सकता था.