Advertisement

घास-फूस खाई, बारिश का पानी पिया... ऐसे 'मौत के मुंह' में 12 दिन जिंदा रहा शख्स!

28 वर्षीय शख्स अपनी छोटी सी नाव के सहारे अकेले ही English Channel को पार करने की कोशिश कर रहा था. तभी बीच समुद्र उसकी नाव पलट गई और वो पानी में डूबने लगे. 12 दिन बाद मछुआरों की नजर उस पर पड़ गई, जिसके बाद उन्होंने शख्स को रेस्क्यू किया.

शख्स की नाव समुद्र में पलट गई थी (Pic- Tunis Van Luut) शख्स की नाव समुद्र में पलट गई थी (Pic- Tunis Van Luut)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 31 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST

समुद्र में घूमने गए एक शख्स की नाव पलट गई. वह पानी के बीचोंबीच फंस गया. 11 दिन तक हाथ-पैर मारने के बाद भी उसे बाहर निकलने में सफलता नहीं मिली. इस दौरान शख्स समुद्री शैवाल (Seaweed) खाकर और बारिश का पानी पीकर जिंदा रहा. हालांकि, 12वें दिन मछुआरों का एक दल उसके पास पहुंच गया. फिर क्या हुआ आइए जानते हैं... 

Advertisement

दरअसल, 28 साल के ब्रिटिश नागरिक डेनियल लुईस अपनी छोटी सी नाव के सहारे अकेले ही English Channel को पार करने की कोशिश कर रहे थे. तभी बीच समुद्र उनकी नाव पलट गई और वो पानी में डूबने लगे.  

'द मिरर' के मुताबिक, समुद्र के बीच में फंसे डेनियल की किस्मत अच्छी थी, क्योंकि उन्हें पानी में Buoy का सहारा मिल गया था. Buoy समुद्र में नाविकों को चेतावनी देने वाली तैरती हुई वस्‍तु को कहते हैं, जो समुद्र/नदी के तल से बंधी होती है. 

Buoy के सहारे बैठे डेनियल (Image: Tunis Van Luut)

डेनियल इसी Buoy को पकड़कर कई दिन तक बैठे रहे. 12 दिन तक उन्होंने अपनी जान बचाने के लिए समुद्री शैवाल खाया और बारिश का पानी पिया. इसी बीच डच मछुआरों के एक दल ने उन्हें देख लिया. जब दल ने डेनियल को रेस्क्यू किया तो वे Buoy से चिपके हुए थे और ठंड से कांप रहे थे. 

Advertisement

मछुआरों के दल के सदस्य ट्यूनिस वान लुउत का कहना है कि डेनियल ने उसे बताया कि वह 15 अक्टूबर से समुद्र में फंसा हुआ था. वो बहुत ज्यादा बात करने की स्थिती में नहीं था. ट्यूनिस ने तटरक्षक बल को को फोन किया, जो बाद में डेनियल को अपने साथ ले गए. फिलहाल, डेनियल सुरक्षित और स्वस्थ हैं. अस्पताल में उनकी देखभाल की जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement