Advertisement

2000 रुपए में मिला 28 करोड़ का घर, 56 दिन बाद ही बेचने को तैयार!

महज 2 हजार रुपए का खर्च कर उत्‍तम परमार ने 28 करोड़ का घर जीता था. अब 8 सप्‍ताह बाद वह इसे बेचने की तैयारी में हैं. उत्‍तम घर के 37 करोड़ रुपए मांग रहे हैं. खास बात यह है कि अगर उनका यह घर नहीं भी बिकता है तो भी उन्‍हें इसका मोटा किराया मिल सकता है, जो लाखों में है.

उत्‍तम परमार (बीच में) घर जीतने के बाद पत्‍नी और बेटे के साथ (Credit: Omaze ) उत्‍तम परमार (बीच में) घर जीतने के बाद पत्‍नी और बेटे के साथ (Credit: Omaze )
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 14 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

एक शख्‍स ने लकी ड्रॉ में 2 हजार रुपए का दाव लगाया और 28 करोड़ रुपए का आलीशान महलनुमा घर जीत लिया. लेकिन, अब शख्‍स घर को 56 दिनों बाद 37 करोड़ रुपए में बेचने जा रहा है, यानी 9 करोड़ रुपए महंगा. वैसे शख्‍स के पास लाखों रुपए महीने का किराया लेने का भी विकल्‍प है. 

उत्‍तम परमार 58 साल के हैं, वह लीसेस्टरशायर (ब्रिटेन) के रहने वाले हैं. परिवार में पत्‍नी राकी और बेटा आरोन है. 'ओमेज मिलियन पाउंड हाउस ड्रॉ' (Omaze Million Pound House Draw) के तहत 4 बेडरूम वाला घर जुलाई में जीता था. ड्रॉ के तहत उनके सारे नंबर मैच कर गए थे, इसके बाद भी उन्‍हें यकीन नहीं हुआ. फिर उत्‍तम ने इस बात की सूचना अपने बेटे आरोन को दी, आरोन ने भी नंबर चेक किए. उत्‍तम कहते हैं कि ओमेज के अधिकारी उनके घर के बाहर जब आ गए, तब जाकर उन्‍हें यकीन हुआ कि वह करोड़ों रुपए की कीमत वाला घर जीत गए हैं.  

Advertisement

उत्‍तम ने जो आलीशान घर जीता, वह ब्रिटेन के कॉर्नवाल (Cornwall) में मौजूद है. 4200 स्‍क्‍वॉयर फीट में फैला यह घर कई आधुनिक सुविधाओं से लैस है, घर में बाथ टब है और बाहर का शानदार नजारा देखने को मिलता है. बाहर का नजारा साढ़े पांच एकड़ में फैला है. 

उत्‍तम के आलीशान घर का नजारा कुछ ऐसा है (Credit: Omaze )

उत्‍तम ने इस ड्रॉ में पहले भी अपनी किस्‍मत आजमाई थी, लेकिन भाग्‍य ने उनका साथ नहीं दिया. 
उत्‍तम पेशे से ऑपरेशंस मैनेजर हैं और आल्‍पस एल्‍पाइन में काम करते हैं. उनकी पत्‍नी राकी रीजनल पुलिस अथॉरिटी में काम करती हैं. बेटा आरोन लंदन में रहता है और वह इंश्‍योरेंस फर्म में सीनियर मैनेजर के तौर पर कार्यरत है.  

14 लाख रुपए महीना मिल सकता है किराया
'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक उत्‍तम परमार अपनी इस प्रॉपर्टी को यदि किराए पर भी दे देते हैं तो इससे उन्‍हें पीक सीजन में में 14 लाख रुपए प्रति महीने की कमाई हो सकती है. यह घर जब उत्‍तम को दिया गया तो उन्‍हें 46 लाख रुपए अलग से दिए गए, ताकि वह जरूरी चीजें खरीद सकें. 

Advertisement
घर जीतने के बाद उत्‍तम पत्‍नी और बेटे के साथ काफी खुश नजर आए (Credit: Omaze )

परिवार को दिया श्रेय 
इससे पहले उत्‍तम ने इस घर को जीतने के बाद परिवार को श्रेय दिया था. उन्‍होंने बताया कि वह इससे पहले केवल टीवी और कॉफी टेबल ही जीत पाए थे. उन्‍होंने कहा कि कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वह करोड़ों रुपए की कीमत का घर जीत जाएंगे. 


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement