Advertisement

कराची में बोले मणिशंकर अय्यर- जितना प्यार हिंदुस्तान से उतना ही PAK से

उन्होंने कहा कि अब वक्त की जरूरत है कि भारत और पाकिस्तान दोनों साथ में आएं और बातचीत शुरू करें. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और भारत में विवाद को दूर करने का एक ही उपाय है, वह सिर्फ बातचीत है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
मोहित ग्रोवर
  • कराची, पाकिस्तान. ,
  • 13 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST

कांग्रेस से निलंबित नेता मणिशंकर अय्यर ने भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में बातचीत की पहल को लेकर PAK की तारीफ की है. कराची में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे अय्यर ने कहा कि मैं पाकिस्तान से प्यार करता हूं क्योंकि मैं भारत से भी प्यार करता हूं. मणिशंकर अय्यर ने भारत और पाकिस्तान के बीच मुद्दों के समाधान के लिए निर्बाध बातचीत की पैरवी की है.

Advertisement

अपने इस बयान पर भारत में विवाद होने के बाद उन्होंने कहा, 'मुझे भारत से जितनी नफरत मिलती है, पाकिस्तान से उतना ही प्यार मिलता है. मुझे वे लोग भी हग करते हैं, जिन्हें मैं नहीं जानता. इसलिए मुझे यहां मजा आता है. यहां लोग मेरे लिए तालियां बजाते हैं, क्योंकि मैं शांति की बातें करता हूं.'

इस महोत्सव के दौरान अय्यर ने कहा, ‘‘भारत-पाकिस्तान मुद्दों को हल करने के लिए एक ही रास्ता है और यह रास्ता निर्बाध बातचीत का है.’’ अय्यर ने बातचीत के जरिए मुद्दों को हल करने की कोशिश के लिए पाकिस्तान की सराहना की और कहा कि नई दिल्ली के पास यह नीति नहीं है.

उन्होंने कहा कि अब वक्त की जरूरत है कि भारत और पाकिस्तान दोनों साथ में आएं और बातचीत शुरू करें. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और भारत में विवाद को दूर करने का एक ही उपाय है, वह सिर्फ बातचीत है.

Advertisement

अय्यर ने कहा कि भारत और पाकिस्तान में दो बड़े मुद्दे हैं जो विवाद के जड़ हैं, जिनमें कश्मीर और भारत के खिलाफ बढ़ रहा आतंकवाद है. उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान को बातचीत के लिए जनरल परवेज़ मुशर्रफ की नीति पर चलना चाहिए.

आपको बता दें कि गुजरात चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग करने के कारण कांग्रेस पार्टी से उन्हें निलंबित कर दिया गया था. अय्यर पहले भी पाकिस्तान में इस प्रकार के कई कार्यक्रमों में शामिल हो चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement