Advertisement

'रूस-यूक्रेन युद्ध का कोई सैन्य समाधान नहीं है', सऊदी अरब में मीटिंग से पहले बोले अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने सऊदी अरब पहुंचकर क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की थी. सऊदी के क्राउन प्रिंस के बीच यह मुलाकात शांति समझौते के लिए यूक्रेन के अधिकारियों और सऊदी-अमेरिकी प्रतिनिधियों के बीच मंगलवार को होने वाली वार्ता से पहले हुई.

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने की मुलाकात सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने की मुलाकात
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST

अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो (Marco Rubio) इस समय सऊदी अरब में हैं. रूस और यूक्रेन युद्ध खत्म करवाने के प्रयास के तहत जेद्दा में आज अमेरिका और यूक्रेन के प्रतिनिधियों की अहम बैठक है. इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो ने क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की.

इस मुलाकात के दौरान अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो ने कहा कि यूक्रेन युद्ध का कोई सैन्य समाधान नहीं है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन को भी ठीक उसी तरह से मुश्किल कदम उठाने होंगे, जिस तरह से रूस उठाने जा रहा है. तभी इस स्थिति को ठीक किया जा सकता है. दोनों पक्षों के बीच साझा सहमति बननी जरूरी है कि इस समस्या का कोई सैन्य समाधान नहीं है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि रूस, पूरे यूक्रेन पर कब्जा नहीं कर सकता और यूक्रेन भी रूस को अपने इलाकों से पूरी तरह खदेड़ नहीं सकता. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के चीफ ऑफ स्टाफ एंड्री येर्मेक की अगुवाई में यूक्रेन का प्रतिनिधिमंडल अमेरिका संग बातचीत करेगा. अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई विदेश मंत्री मार्को रुबियो करेंगे. 

बता दें कि इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने सऊदी अरब पहुंचकर क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की थी. सऊदी के क्राउन प्रिंस के बीच यह मुलाकात शांति समझौते के लिए यूक्रेन के अधिकारियों और सऊदी-अमेरिकी प्रतिनिधियों के बीच मंगलवार को होने वाली वार्ता से पहले हुई.

क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात करने के बाद जेलेंस्की ने कहा कि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस के साथ मुलाकात अच्छी रही. वैश्विक मामलों और यूक्रेन को सपोर्ट करने के लिए उनके गंभीर और संयमित रुख के हम शुक्रगुजार हैं. हमने द्विपक्षीय संबंधो से लेकर आपसी सहयोग बढ़ाने तक कई मुद्दों पर चर्चा की. मैं मानता हूं कि क्राउन प्रिंस के प्रयासों की वजह से वास्तविक शांति आ सकेगी. सऊदी अरब डिप्लोमेसी का अहम प्लेटफॉर्म है और हम इसकी सराहना करते हैं. 

Advertisement

यूक्रेन का प्रतिनिधिमंडल अमेरिका के साथ 11 मार्च को होने वाली अहम मीटिंग के लिए जेद्दा में रहेगा और हमें इससे अहम नतीजे मिलने की उम्मीद है. इस वार्ता में यूक्रेन की स्थिति पूरी तरह से निर्णायक रहेगी. जेलेंस्की ने कहा कि यह युद्ध खत्म करने और चिरस्थाई शांति लाने के लिए हमारी क्राउन प्रिंस के साथ विस्तृत चर्चा हुई. 

बता दें कि जेद्दा में होने वाली मीटिंग के लिए अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो भी सऊदी अरब पहुंच गए हैं. उन्होंने भी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात कर कहा कि यह स्पष्ट करना महत्वपूर्ण है कि यूक्रेन की मंशा क्या है ताकि रूस के साथ शांति संभव हो सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement