Advertisement

बाजवा और फैज हामिद... दो रिटायर्ड जनरलों के कोर्ट मार्शल की मांग क्यों कर रहे हैं पाकिस्तान के बड़े नेता?

पाकिस्तान की सत्ताधारी पार्टी PML-N की नेता मरियम नवाज ने रिटायर लेफ्टिनेंट जनरल फैज हामिद पर अपने पिता पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए तत्काल कोर्ट मार्शल की मांग की. इससे पहले पूर्व पीएम इमरान खान ने पूर्व आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा का कोर्ट मार्शल करने की मांग की. 

पूर्व आर्मी चीफ जनरल बाजवा और पूर्व ISI चीफ फैज हामिद पूर्व आर्मी चीफ जनरल बाजवा और पूर्व ISI चीफ फैज हामिद
aajtak.in
  • इस्लामाबाद,
  • 09 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST

आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में नया विवाद पैदा हो गया है. अब पाकिस्तान के दो रिटायर्ड जनरलों के कोर्ट मार्शल की मांग उठने लगी है. चाहें सत्ताधारी पार्टी हो या इमरान खान की विपक्षी पार्टी दोनों खुले तौर पर इन रिटायर्ड जनरलों के खिलाफ बयानबाजी कर रहीं हैं. 

पाकिस्तान की सत्ताधारी पार्टी PML-N की नेता मरियम नवाज ने रिटायर लेफ्टिनेंट जनरल फैज हामिद  पर अपने पिता पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए तत्काल कोर्ट मार्शल की मांग की. इससे पहले पूर्व पीएम इमरान खान ने पूर्व आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा का कोर्ट मार्शल करने की मांग की. 

Advertisement

खास बात ये है कि नवाज शरीफ भी बाजवा और जनरल हामिद को 2017 में जजों पर दबाव बनाकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा उन्हें अयोग्य घोषित करने का दोषी ठहराते रहे हैं. लेकिन अब नवाज और उनकी बेटी मरियम ने सिर्फ आईएसआई के पूर्व प्रमुख जनरल फैज हामिद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. 

उधर, इमरान खान की पार्टी PTI का आरोप है कि मरियम और उनके पिता नवाज सिर्फ जनरल हामिद को टारगेट कर रहे हैं. जबकि इन्होंने इमरान खान को हटाने के लिए जनरल बाजवा के साथ समझौता किया था. 
 
मरियम नवाज ने मीडिया से बातचीत में बुधवार को कहा कि उन्होंने 2017 में खुद को और नवाज शरीफ को फर्जी मामलों में दोषी ठहराने में जनरल हामिद की भूमिका के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. उन्होंने कहा, न सिर्फ जनरल फैज हामिद का कोर्ट मार्शल किया जाना चाहिए, बल्कि वे दूसरों के लिए मिसाल बनाए जाने चाहिए. 

Advertisement

पिछले हफ्ते इमरान खान ने जनरल बाजवा पर उनके पीठ में छुरा घोंपने का आरोप लगाया था. खान ने कहा था, जनरल बाजवा मुझे कुचलना चाहते थे. अगर कोई सोचता है कि मैं झुकूंगा तो ऐसा कभी नहीं होगा. जनरल बाजवा के खिलाफ आंतरिक सैन्य जांच होनी चाहिए. रूस के खिलाफ भाषण देने के लिए उनका कोर्ट-मार्शल होना चाहिए. 

दूसरी ओर, पीएमएल-एन के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार ने मरियम के आरोपों पर कहा कि जनरल फैज हामिद के खिलाफ कई जाचें चल रही हैं. गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा, जनरल हामिद के खिलाफ जांच चल रही है. दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा, हामिद के भाइयों के खिलाफ वित्तीय गबन के आरोपों की भी जांच की जा रही है. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement