Advertisement

चेक रिपब्लिक: प्राग की यूनिवर्सिटी में मास शूटिंग, हमलावर सहित 15 लोगों की मौत

मास शूटिंग की यह घटना प्राग में चार्ल्स यूनिवर्सिटी की फैकल्टी ऑफ आर्ट में हुई. चेक के गृहमंत्री विट राकुसन ने स्थानीय मीडिया से कहा कि जिस शख्स ने गोली चलाई थी, उसे मार गिराया गया है.. घटनास्थल पर अन्य हमलावर के ना होने की पुष्टि हुई है. 

सांंकेतिक तस्वीर सांंकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:37 AM IST

चेक रिपब्लिक की राजधानी प्राग की एक यूनिवर्सिटी में मास शूटिंग की खबर है. इस घटना में हमलावर सहित 15 लोगों की मौत हो गई है. जबकि करीब दो दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं.

पुलिस का कहना है कि इस घटना को अंजाम देने वाले हमलावर को भी मार गिराया गया है. मास शूटिंग की यह घटना प्राग में चार्ल्स यूनिवर्सिटी की फैकल्टी ऑफ आर्ट में हुई. चेक रिपब्लिक के गृहमंत्री विट राकुसन ने स्थानीय मीडिया से कहा कि जिस शख्स ने गोली चलाई थी, उसे मार गिराया गया है. घटनास्थल पर अन्य हमलावर के ना होने की पुष्टि हुई है. 

Advertisement

प्रशासन का कहना है कि इस घटना के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. स्थानीय लोगों से इस क्षेत्र की तरफ ना जाने की अपील की गई है. 

हमले की घटना आतंकवाद से जुड़ी हुई नहीं

प्रशासन का कहना है कि प्राग शूटिंग की ये घटना आतंकवाद से जुड़ी हुई नहीं है.  इसे चेक रिपब्लिक के इतिहास की सबसे भयावह मास शूटिंग बताया जा रहा है. 

पुलिस प्रमुख मार्टिन वोंद्रासेक ने बताया कि अधिकारियों को पहले ही दिन में सूचना मिल गई थी कि वह व्यक्ति संभवत: अपनी जान लेने के इरादे से राजधानी के बाहर क्लाडनो क्षेत्र में अपने शहर से प्राग की ओर जा रहा है. इसके कुछ ही समय बाद शूटर के पिता को मृत पाया गया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement