Advertisement

अमेरिका के दो शहरों में फिर अंधाधुंध गोलीबारी, 2 छात्रों सहित 9 की मौत, हमलावर गिरफ्तार

कैलिफोर्निया में 2 दिन पहले हुई मास शूटिंग की घटना के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेेन ने झंडा आधा झुका रखने का आदेश दिया था. बाइडेन फायरिंग की उस घटना से दुखी थे. लेकिन इसके बावजूद अब अमेरिका के दो शहरों में ताबड़तोड़ फायरिंग की घटनाएं सामने आई हैं. इनमें एक शहर आयोवा और दूसरा शहर हॉफ मून बे है. दोनों घटनाओं में 9 लोग मारे गए हैं.

कैलिफोर्निया के हॉफ मून बे शहर में फायरिंग के बाद पहुंचे पुलिस अधिकारी. (फोटो-सीएनएन) कैलिफोर्निया के हॉफ मून बे शहर में फायरिंग के बाद पहुंचे पुलिस अधिकारी. (फोटो-सीएनएन)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:46 AM IST

अमेरिका में मास शूटिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. कैलिफोर्निया के लोग अभी मॉन्टेरी पार्क में फायरिंग की घटना को भूले भी नहीं थे कि अमेरिका के दो शहरों में फायरिंग की घटनाएं सामने आई हैं. दोनों वारदातों में कुल 9 लोगों की मौत हो गई है. US मीडिया के मुताबिक ताजा हमला कैलिफोर्निया के ही हॉफ मून बे शहर में हुआ है. फायरिंग की इस घटना में 7 लोगों की मौत हो गई. मौके पर पहुंचकर अमेरिकी शेरिफ (US पुलिस) ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा गोलीबारी की एक और घटना आयोवा के एक स्कूल में भी सामने आई है. इसमें दो छात्रों की मौत हुई है.

Advertisement

कैलिफोर्निया के हॉफ मून बे शहर की बात करें तो यहां सोमवार को एक हमलावर ने अचानक कई लोगों पर एक साथ फायरिंग शुरू कर दी और 7 लोगों को मौत के घाट उतार दिया. घटना की जानकारी जैसे ही काउंटी के शेरिफ ऑफिस को लगी, पुलिस की एक टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई. कुछ देर के अंदर ही हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया. हाफ मून बे शहर सैन फ्रांसिस्को से करीब 28 मील (45 किलोमीटर) दक्षिण में स्थित है.

आयोवा के स्कूल में हुई फायरिंग की घटना में दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि एक टीचर गंभीर रूप से घायल है. शेरिफ दफ्तर के मुताबिक डेस मोइनेस स्कूल में कार्यक्रम के दौरान फायरिंग की गई. यहां दोपहर एक बजे इमरजेंसी कर्मचारियों को स्कूल में बुलाया गया. अधिकारियों को 2 छात्र गंभीर रूप से घायल मिले, उन्हें तुरंत सीपीआर दिया गया. दोनों ही छात्रों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

Advertisement

आयोवा की घटना के 20 मिनट बाद बाद पुलिस ने एक कार से 3 संदिग्धों को हिरासत में ले लिया. एक आरोपी कार से भाग गया. सार्जेंट पॉल पारिजेक ने बताया कि वारदात अचानक नहीं हुई, पूरी प्लानिंग के तहत इसे अंजाम दिया गया. हाल ही में कैलिफोर्निया के मॉन्टेरी पार्क में हुई गोलीबारी के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने झंडा आधा झुका रखने का आदेश दिया था.

कैलिफोर्निया में दो दिन पहले 11 की मौत

अभी दो दिन पहले ही कैलिफोर्निया में अंधाधुंध फायरिंग की घटना में 11 लोगों की मौत हुई थी. इसके अलावा कई लोग घायल हुए थे. अमेरिकी मीडिया ने बताया था कि मॉन्टेरी पार्क चीनी नव वर्ष समारोह का आयोजन किया जा रहा था. शनिवार की रात करीब 10 बजे (अमेरिका के समयानुसार) यहां ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. इस दौरान यहां पर भारी संख्या में लोग मौजूद थे. फायरिंग में कम से कम 16 लोगों को गोली लग गई. जिनमें से 11 लोगों को मौत हो गई. मोंटेरे पार्क लॉस एंजिल्स काउंटी का एक शहर है, जो लॉस एंजिल्स के डाउनटाउन से लगभग 11 किमी दूर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement