Advertisement

कराची में मौलाना रहीमुल्ला तारिक की गोली मारकर हत्या, जैश चीफ मसूद अजहर का बताया जा रहा है करीबी

पाकिस्तान के कराची में एक कथित धार्मिक नेता मौलाना रहीमुल्ला तारिक की ओरंगी टाउन इलाके में अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. तारिक रहीमुल्लाह खूब जोर शोर से भारत विरोधी तकरीरें करता था.

कराची में मौलाना रहीम उल्ला तारिक की गोली मारकर हत्या कराची में मौलाना रहीम उल्ला तारिक की गोली मारकर हत्या
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:13 AM IST

पाकिस्तान में अज्ञात हमालवरों द्वारा जैश के करीबियों को निशाना बनाने का सिलसिला जारी है. ताजा मामला कराची से आया है जहां  मौलाना रहीमुल्ला तारिक की गोली मारकर हत्या कर दी है. मौलाना रहीमुल्ला जैश चीफ मसूद अजहर का करीबी बताया जा रहा है. मौलाना तारिक अक्सर भारत विरोधी जलसों में भारत के खिलाफ भी जमकर तकरीरें करता था.

पुलिस का बयान

बताया जा रहा है कि कराची के ओरंगी टाउन में एक भारत विरोधी जलसे का आयोजन किया जा रहा था और मौलाना रहीमुल्ला उसमें शामिल होने के लिए जा रहा था. पुलिस के बयान के मुताबिक, 'मरने वाले की पहचान मोलाना रहीमुल्ला तारिक के रूप में हुई है. वह एक धार्मिक सभा में शामिल होने जा रहे थे तभी अज्ञात लोगों ने उन पर गोलियां चला दीं. यह घटना टारगेट किलिंग का मामला प्रतीत होता है.'

Advertisement

कुछ दिन पहले मारा गया था लश्कर आतंकी

आपको बता दें कि पाकिस्तान हाल के दिनों में कई भारत विरोधी आतंकवादियों को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. लश्कर ए-तैयबा के पूर्व कमांडर अकरम खान उर्फ अकरम गाजी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अकरम भारत के खिलाफ जहर उगलता था. वह 2018 से 2020 तक लश्कर में भर्ती का काम देखता था. अकरम लश्कर के टॉप कमांडर्स में रहा है. वह लंबे वक्त से आतंकी गतिविधियों में शामिल था.

लगातार मारे जा रहे हैं भारत विरोधी आतंकी

पाकिस्तान में लगातार हो रही हत्याओं ने आतंकियों की नींद उड़ा रखी है. पिछले महीने पाकिस्तान में भारत के एक और मोस्ट वांटेड आतंकी शाहिद लतीफ की हत्या कर दी गई थी. अज्ञात हमलावरों ने लतीफ की सियालकोट में गोली मारकर हत्या कर दी. लतीफ 2016 में पठान कोट एयर फोर्स स्टेशन पर हुए हमले का मास्टर माइंड था. वह स्टेशन पर हमला करने वाले चार आतंकियों को पाकिस्तान से बैठकर निर्देश दे रहा था.

Advertisement

 इससे पहले इसी साल 6 मई को पाकिस्तान के लाहौर में गुमनाम कातिलों ने खालिस्तान कमांडो फोर्स के चीफ परमजीत सिंह पंजवड़ की गोली मारकर हत्या कर दी थी.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement