Advertisement

पाकिस्तान: तालिबान के 'गॉडफादर' की हत्या, हाफिज सईद ने की निंदा

पाकिस्तानी धर्मगुरू मौलाना समी-उल हक की शुक्रवार को रावलपिंडी में हत्या कर दी गई. जमियत उलेमा-ए-इस्लाम-सामी के पेशावर अध्यक्ष ने भी रावलपिंडी में हमले में हक की मौत की पुष्टि की है. हाफिज सईद ने हत्या की निंदा की है.

मौलाना समी-उल हक (फोटो-ANI) मौलाना समी-उल हक (फोटो-ANI)
सना जैदी
  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:11 AM IST

तालिबान के गॉडफादर माने जाने वाले प्रमुख पाकिस्तानी धर्मगुरू मौलाना समी-उल हक की शुक्रवार को रावलपिंडी में हत्या कर दी गई. जियो न्यूज के मुताबिक, 82 वर्षीय हक खैबर पख्तूनख्वा के अकोरा खट्टक शहर में इस्लामी मदरसे दारुल उलूम हक्कानिया के प्रमुख और कट्टरपंथी राजनीतिक पार्टी जमियत उलेमा-ए-इस्लाम-सामी (जेयूआई-एस) के अध्यक्ष थे.

जानकारी के मुताबिक समी-उल हक की कुछ अज्ञात हमलावारों ने रावलपिंडी स्थित घर में चाकू से घोंपकर हत्या की. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक उनके बेटे मौलाना हमीदुल हक ने कहा कि अज्ञात हमलावारों ने समी-उल हक की उस समय हत्या कर दी जब वह अपने कमरे में आराम कर रहे थे.

Advertisement

हमीदुल ने कहा कि उनके पिता का गार्ड बाजार गया हुआ था. जब वह लौटा तो उसने समी-उल को खून से लथपथ देखा. जमियत उलेमा-ए-इस्लाम-सामी के पेशावर अध्यक्ष ने भी रावलपिंडी में हमले में हक की मौत की पुष्टि की है. शुरुआत में खबर आई थी कि मौलाना समी-उल हक की हत्या गोली मारकर की गई है, लेकिन बाद में उसके बेटे ने स्पष्ट किया है कि मौलाना समी-उल हक को चाकू से मौत के घाट उतारा गया.

हाफिज सईद ने की निंदा

हाफिज सईद ने मौलाना शमी उल हक की हत्या की निंदा की है. उन्होंने इसे पाकिस्तान को अस्थिर करने के लिए अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र करार दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement