Advertisement

मीडिया टायकून रूपर्ट मर्डोक ने पांचवीं बार की शादी, 67 साल की एलेना ज़ुकोवा से रचाया ब्याह

जुकोवा रिटायर्ड बायोलॉजिस्ट (जीवविज्ञानी) हैं. अप्रैल 2023 में पूर्व पुलिस अधिकारी एन लेस्ली स्मिथ के साथ उनकी सगाई अचानक टूटने के तुरंत बाद मर्डोक के ज़ुकोवा के साथ डेटिंग की अफवाह थी. ज़ुकोवा रूस से संयुक्त राज्य अमेरिका से आकर बसी हैं. 

मीडिया टाइकून रूपर्ट मर्डोक ने की पांचवीं बार शादी मीडिया टाइकून रूपर्ट मर्डोक ने की पांचवीं बार शादी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2024,
  • अपडेटेड 11:59 PM IST

मीडिया टाइकून रूपर्ट मर्डोक ने 93 साल की उम्र में कैलिफोर्निया में अपने फार्महाउस पर अपनी 67 वर्षीय प्रेमिका से शादी कर ली. यह उनकी पांचवीं शादी है. समाचार एजेंसी एएफपी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मर्डोक ने एलेना ज़ुकोवा से शादी की.

जुकोवा रिटायर्ड बायोलॉजिस्ट (जीवविज्ञानी) हैं. अप्रैल 2023 में पूर्व पुलिस अधिकारी एन लेस्ली स्मिथ के साथ उनकी सगाई अचानक टूटने के तुरंत बाद मर्डोक के ज़ुकोवा के साथ डेटिंग की अफवाह थी. ज़ुकोवा रूस से संयुक्त राज्य अमेरिका से आकर बसी हैं. 

Advertisement

मर्डोक के पहले से छह बच्चे हैं. उनकी पहली शादी एक ऑस्ट्रेलियाई फ्लाइट अटेंडेंट पेट्रीसिया बुकर से हुई थी, जिनसे उन्होंने 1960 के दशक के अंत में तलाक ले लिया था.वह अपनी दूसरी पत्नी, अन्ना तोरोव (एक अखबार की रिपोर्टर) से 1999 में तलाक लेने से पहले 30 से अधिक सालों तक एक साथ थे.

इसके बाद वेंडी डेंग से उनकी तीसरी शादी 2013 में समाप्त हो गई थी. उनकी चौथी शादी मॉडल जेरी हॉल से हुई थी. फोर्ब्स के अनुसार, मर्डोक के जिनके मीडिया साम्राज्य में द वॉल स्ट्रीट जर्नल, फॉक्स न्यूज़ और अन्य प्रभावशाली आउटलेट शामिल हैं, की कीमत 20 बिलियन डॉलर से अधिक है. मर्डोक ने पिछले नवंबर में अपने वैश्विक मीडिया साम्राज्य का नियंत्रण अपने बेटे लैचलन को सौंप दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement