Advertisement

प्रिंस हैरी की मंगेतर मेगन के पत्र में सफेद पाउडर, जांच में जुटी पुलिस

अखबार ने कहा है कि 12 फरवरी को सेंट्रल लंदन के सेंट जेम्स पैलेस में छंटाई कार्यालय में यह पत्र मिलने के बाद महानगरीय पुलिस के आतंकवाद रोधी कमान को बुलाया गया. पाउडर का जब विश्लेषण किया गया तो पाया गया कि यह नुकसानदेह नहीं था.

प्रिंस हैरी और उनकी मंगेतर मेगन मर्कले (फाइल फोटो) प्रिंस हैरी और उनकी मंगेतर मेगन मर्कले (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 10:32 PM IST

लंदन पुलिस ने रॉयल पैलेस में भेजे गए उस पत्र की जांच शुरू कर दी है, जिसे ब्रिटिश प्रिंस हैरी और उनकी मंगेतर मेगन मर्कले के पते पर भेजा गया था, जिसमें सफेद पाउडर रखा हुआ था.

प्रिंस हैरी और उनकी मंगेतर मेगन मर्कले को सफेद पाउडर से भरा एक पत्र भेजा गया. इवनिंग स्टैंडर्ड अखबार के मुताबिक माना जा रहा कि इसमें नस्लीय टिप्पणी वाला एक संदेश भी था. अखबार का कहना था कि पाउडर में एथ्रेंक्स मिला हो सकता है, जिसे बॉयोटेरेरिस्ट की ओर से भेजे जाने की आशंका जताई गई थी.

Advertisement

अखबार ने कहा है कि 12 फरवरी को सेंट्रल लंदन के सेंट जेम्स पैलेस में छंटाई कार्यालय में यह पत्र मिलने के बाद महानगरीय पुलिस के आतंकवाद रोधी कमान को बुलाया गया. पाउडर का जब विश्लेषण किया गया तो पाया गया कि यह नुकसानदेह नहीं था.

संपर्क किए जाने पर किंग्सटन पैलेस में प्रिंस हैरी की प्रेस सेवा ने खबर पर टिप्पणी करने से मना कर दिया.

पुलिस ने जारी एक बयान में कहा कि 12 फरवरी को सेंट जेम्स पैलेस में आपूर्ति की गई सामग्री वाला पैकेट मिलने के बाद पुलिस जांच कर रही है.

उसी हफ्ते अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की पत्नी वेनिसा को एक पत्र भेजा गया था, जिसमें सफेद पाउडर रखा हुआ था, और उसे खोलने के दौरान वह बेहोश हो गई थीं. ऐहतियातन उन्हें न्यूयॉर्क में जांच के लिए भर्ती कराया गया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement