Advertisement

एंटीगुआ के PM बोले- धोखेबाज है मेहुल चौकसी, वापस अपने देश जाना ही होगा

गैस्टन ब्राउन ने मेहुल चोकसी को धोखेबाज करार देते हुए कहा है कि भारतीय जांच एजेंसियां एंटीगुआ आकर मेहुल चोकसी से पूछताछ करने के लिए स्वतंत्र हैं.

मेहुल चोकसी (फाइल फोटो) मेहुल चोकसी (फाइल फोटो)
गीता मोहन
  • न्यूयॉर्क,
  • 26 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:52 AM IST

  • मेहुल चौकसी को वापस अपने देश जाना ही होगा
  • सिटिजनशिप बाय इनवेस्टमेंट प्रोग्राम को पहुंचा नुकसान

पंजाब नेशनल बैंक घोटाले (PNB SCAM) में आरोपी मेहुल चोकसी को लेकर एंटिगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने बड़ा बयान दिया है. गैस्टन ब्राउन ने मेहुल चोकसी को धोखेबाज करार देते हुए कहा है कि भारतीय जांच एजेंसियां एंटीगुआ आकर मेहुल चोकसी से पूछताछ करने के लिए स्वतंत्र हैं. गैस्टन ब्राउन ने कहा कि मेहुल चौकसी को वापस अपने देश जाना ही होगा, ये सब समय की बात है कि वो कबतक कानूनी दांव-पेचों से खुद को बाहर रख पाता है.

Advertisement

पीएम ब्राउन ने ये भी बताया कि मेहुल चोकसी की वजह से कैसे उनके सिटिजनशिप बाय इनवेस्टमेंट प्रोग्राम को नुकसान पहुंचा है. मेहुल चोकसी ने एंटीगुआ के इसी प्रोग्राम का इस्तेमाल करते हुए एंटीगुआ की नागरिकता ले ली थी. उन्होंने कहा कि भारतीय अधिकारियों ने हमें हमें समय पर सूचित नहीं किया है लेकिन हम स्पष्ट हैं कि उन्हें वापस जाना होगा.

हालांकि, ब्राउन ने समय तो नहीं बताया कि चोकसी कब भारत आएगा, क्योंकि मामला न्यायपालिका के अधीन है. उनके बयानों से मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण की संभावनाओं को बल मिलता है.

बता दें कि हाल ही में गैस्टन ब्राउन ने मेहुल चोकसी की नागरिकता को रद्द करने का ऐलान किया था. उन्होंने ये कदम भारत के दवाब में उठाया था. PNB घोटाले के तहत नीरव मोदी और मेहुल चोकसी पर 13 हजार करोड़ रुपये के गबन का आरोप है. ये मामला 2018 में सामने आया था

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement