Advertisement

गर्लफ्रेंड के साथ ट्रिप पर गया था मेहुल चोकसी, डोमिनिका पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

एंटीगुआ एंड बारबूडा के प्रधान मंत्री गैस्टन ब्राउन ने एक इंटरव्यू में कहा है कि मेहुल चोकसी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ डोमिनिका ट्रिप पर गया था, जिसे वहां की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अब उसे भारत भेजा जा सकता है.

पीएनबी बैंक घोटाले का आरोपी मेहुल चोकसी (फोटो- इंडिया टुडे) पीएनबी बैंक घोटाले का आरोपी मेहुल चोकसी (फोटो- इंडिया टुडे)
मुनीष पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2021,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST
  • डोमिनिकन पुलिस की कस्टडी में है मेहुल चोकसी
  • एंटीगुआ से अगवा होने का लगा रहा है आरोप
  • एंटीगुआ पुलिस ने चोकसी के दावों से किया इनका

भारत से फरार हीरा कारोबारी और पंजाब नेशनल बैंक घोटाले का सह आरोपी मेहुल चोकसी डोमिनिका में गिरफ्तार हो गया है. भारत प्रत्यर्पित होने के दावों के बीच एंटीगुआ एंड बारबूडा के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने अपने देश से भगोड़े मेहुल चोकसी के रहस्यमय ढंग से गायब होने पर सनसनीखेज दावा किया है.

एक इंटरव्यू के दौरान गैस्टन ब्राउन ने कहा है कि मेहुल चोकसी ने गलती की है. वह शायद अपनी गर्लफ्रेंड के साथ डोमिनिका कुछ अच्छा वक्त बिताने के लिए गया था, जहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. अब उसे वापस भारत भेजा जा सकता है.

Advertisement

13,000 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले का कथित मास्टरमाइंड मेहुल चोकसी ने वकीलों के हवाले से कहा है कि उसका 23 मई, 2021 को भारत के लिए काम कर रहे लोगों और एंटीगुआ के अधिकारियों ने अपहरण कर लिया है. उसे इस दौरान पीटा गया, प्रताड़ित किया गया और एक जहाज के जरिए डोमिनिका ले जाया गया, जहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

EXCLUSIVE: डोमिनिका की जेल से मेहुल चोकसी की पहली तस्वीर, हाथ पर हैं चोट के निशान! 

अपहरण के दावों से एंटीगुआ का इनकार

एंटीगुआ पुलिस के मुखिया ने साफ किया है कि मेहुल चोकसी का न तो अपहरण हुआ है, न ही उसे टॉर्चर किया गया है. एंटीगुआ के प्रधानमंत्री के मुताबिक भारतीय अधिकारी, दस्तावेजों के रूप में सबूतों के साथ डोमिनिका पहुंच गए हैं, जिससे वहां ये साबित हो सके कि मेहुल चोकसी एक एक गंभीर वित्तीय धोखाधड़ी का आरोपी है और उसे भारत भेज दिया जाना चाहिए.

Advertisement

गैस्टन ब्राउन कर रहे भारत भेजने की वकालत

पीएम गैस्टन ब्राउन ने डोमिनिकन सरकार से कहा है कि मेहुल चोकसी को एंटीगुआ नहीं, भारत भेजा जाना चाहिए. मेहुल चोकसी के कथित अपहरण, यातना और अवैध गिरफ्तारी का मामला डोमिनिकन हाई कोर्ट के सामने लंबित है. अदालत ने मेहुल चोकसी के किसी अन्य देश में प्रत्यर्पण पर अगली सुनवाई तक रोक लगा दी है. अगली सुनवाई 2 जून को होगी. दूसरी तरफ भारत डोमिनिका से मेहुल चोकसी को सीधे भारत वापस लाने की संभावनाएं तलाश रहा है.

यह भी पढ़ें-
डोमिनिकाः मेहुल चोकसी के शरीर पर टॉर्चर के निशान, वकील का दावा- एंटीगुआ से जबरन उठाया गया

मेहुल चोकसी का प्रत्यर्पण सियासी मुद्दा बन गया, एंटीगुआ के विपक्ष ने किया भारत भेजे जाने का विरोध

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement