Advertisement

Facebook के 10 लाख यूजर्स का डेटा लीक, कंपनी की चेतावनी- तुरंत बदलें अपना पासवर्ड

पिछले कुछ सालों से फेसबुक के डेटा लीक होने के कई मामले सामने आ चुके हैं. जिसके बाद यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर भी सवाल खड़े होते रहे हैं. इस बीच एक बार फिर डेटा चोरी होने का मामला सामने आया है.

10 लाख यूजर्स का डेटा और पासवर्ड लीक 10 लाख यूजर्स का डेटा और पासवर्ड लीक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:57 PM IST

आज के डीजिटल वर्ल्ड में शायद ही कोई ऐसा होगा जो फेसबुक का इस्तेमाल ना करता हो. हर किसी के एंड्रॉयड फोन में ये एप जरूर मिल जाएगा. लेकिन पिछले कुछ सालों से फेसबुक के डेटा लीक होने के कई मामले सामने आ चुके हैं. जिसके बाद यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर भी सवाल खड़े होते रहे हैं. इस बीच एक बार फिर डेटा चोरी होने का मामला सामने आया है. 

Advertisement

न्यूज एजेंसी के मुताबिक मेटा ने शुक्रवार को 10 लाख यूजर्स की जानकारी पासवर्ड के साथ लीक होने की चेतावनी जारी की है. जिसमें कहा गया है कि यूजर्स का ये डेटा थर्ड पार्टी एप्स के जरिए लीक हुआ है. कंपनी के एक अधिकारी डेविड एग्रानोविच ने एक ब्रीफिंग के दौरान कहा कि इस साल में अब तक मेटा ने 400 से अधिक ऐसे एप्लिकेशन्स की पहचान की है जो एप्पल या एंड्रॉइड के लिए तैयार कर डेटा चोरी कर रहे थे. ये आसानी से एप्पल और Google एप स्टोर पर उपलब्ध हैं. कंपनी ने यूजर्स को तुरंत पासवर्ड बदलने की सलाह दी है.

मेटा ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, "इन एप्स को Google Play Store और Apple के एप स्टोर पर लिस्ट किया गया था और इन्हें फोटो एडिटर, गेम, वीपीएन सर्विस आदि एप्लिकेशन के तौर पर दर्शाया गया था."

Advertisement

मेटा की सिक्योरिटी टीम के अनुसार, एप अक्सर लोगों से सुविधाओं का उपयोग करने के बदले में यूजर्स के नाम और पासवर्ड चोरी करने के लिए फेसबुक अकाउंट से लॉगिन करवा रहे थे. जिसके बाद ये फेसबुक से डेटा और पासवर्ड चोरी कर रहे थे.

जकरबर्ग पर लग चुका है 5 अरब डॉलर का 

बता दें कि साल 2018 में करोड़ों फेसबुक यूजर्स के डेटा लीक के मामले में साल 2019 में फेसबुक पर फेडरल ट्रेड कमीशन ने 5 अरब डॉलर का जुर्माना लगाया था. 2018 में कैम्ब्रिज एनालिटिका का मामला सामने आया था. लंदन बेस्ड फर्म के पास साल 2015 से फेसबुक यूजर्स का डेटा था और इसका इस्तेमाल अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में किया गया था. इसको लेकर इसी साल एक बार फिर से जकरबर्ग पर मुकदमा किया गया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement