Advertisement

अमेरिकी प्रोडक्ट पर भी टैरिफ! मैक्सिको की लेडी प्रेसिडेंट ने ट्रंप को दिया करारा जवाब

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को मैक्सिको और चीन के खिलाफ नए टैरिफ आदेशों पर हस्ताक्षर किए. उन्होंने चीन से सभी आयातों पर 10 प्रतिशत और मैक्सिको से आयात पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने के लिए आर्थिक आपातकाल की घोषणा की. साथ ही उन्होंने कहा कि व​ह कनाडाई वस्तुओं पर भारी शुल्क लगाने के अपने वादे पर अमल करेंगे.

मैक्सिकन राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम (L)और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (R). (Photo: AP) मैक्सिकन राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम (L)और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (R). (Photo: AP)
aajtak.in
  • मैक्सिको सिटी,
  • 02 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:27 AM IST

मैक्सिको ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ का जवाब टैरिफ लगाकर दिया है. मैक्सिकन राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने शनिवार को कहा कि अमेरिका द्वारा मैक्सिकन वस्तुओं पर टैरिफ लगाने के बाद उन्होंने अपने अर्थव्यवस्था मंत्री को मैक्सिको के हितों की रक्षा के लिए टैरिफ और गैर-टैरिफ उपायों को लागू करने का आदेश दिया है. शीनबाम ने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में, जोर देकर कहा कि उनकी सरकार अमेरिका के साथ टकराव नहीं बल्कि सहयोग और बातचीत चाहती है.

Advertisement

वामपंथी नेता क्लाउडिया शीनबाम ने बार-बार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ तनाव को शांत करने की कोशिश की है. उन्होंने अक्टूबर में मैक्सिको के राष्ट्रपति का पदभार संभालने के बाद से अब तक के अपनी सरकार के कामकाज की प्रशंसा की. शीनबाम ने बताया कि उनके कार्यकाल के दौरान घातक सिंथेटिक ओपिओइड फेंटेनाइल (एक तरह का ड्रग्स) की 20 मिलियन खुराक जब्त की गई, साथ ही नशीले पदार्थों की तस्करी से जुड़े 10,0000 से अधिक आरोपियों को हिरासत में लिया गया.

यह भी पढ़ें: टैरिफ के बदले टैरिफ... ट्रंप ने 25 फीसदी ड्यूटी लगाई तो भड़क उठा कनाडा, ट्रूडो ने भी कर दिया ऐलान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को मैक्सिको और चीन के खिलाफ नए टैरिफ आदेशों पर हस्ताक्षर किए. उन्होंने चीन से सभी आयातों पर 10 प्रतिशत और मैक्सिको से आयात पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने के लिए आर्थिक आपातकाल की घोषणा की. साथ ही उन्होंने कहा कि व​ह कनाडाई वस्तुओं पर भारी शुल्क लगाने के अपने वादे पर अमल करेंगे. ट्रंप ने कहा कि उन्होंने मैक्सिकन वस्तुओं पर टैरिफ लगाने का फैसला, अमेरिका में सिंथेटिक ओपिओइड फेंटेनाइल की तस्करी और अवैध प्रवासियों की एंट्री रोकने में शीनबाम सरकार की विफलता के कारण लिया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: कनाडा, मेक्सिको और चीन पर टैरिफ की चोट, ट्रंप ने एक्शन की कर दी शुरुआत

टैरिफ से अमेरिका के दो सबसे बड़े व्यापारिक साझेदारों कनाडा और मैक्सिको के साथ आर्थिक गतिरोध का खतरा है. दोनों देशों द्वारा जवाबी कार्रवाई की संभावना के बीच, अमेरिका के साथ उनके दशकों पुराने व्यापार संबंध खराब हो सकते हैं. व्हाइट हाउस ने सीबीसी न्यूज की रिपोर्ट की पुष्टि की कि ट्रंप प्रशासन कनाडा के लगभग सभी सामानों पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने पर विचार कर रहा है. वहीं कनाडाई तेल पर 10 प्रतिशत शुल्क लगा सकता है. ये टैरिफ रेट 4 फरवरी से प्रभावी होने वाले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement