
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से होने से पहले मेक्सिको में भी देश के पहले राम मंदिर का निर्माण पूरा हो गया है और अब प्राण प्रतिष्ठा से पहले भगवान राम के मंदिर का उद्घाटन हो गया है. इस मंदिर में विराजमान रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा अमेरिका से आए एक पुजारी ने कराई है. मंदिर में स्थापित की गईं भगवान राम, माता जानकी और भगवान हनुमान की मूर्ति भारत से ही बनकर गई हैं.
राम मंदिर बनने की जानकारी मेक्सिको स्थित भारतीय दूतावास ने भी दी है. मेक्सिको में भगवान राम का पहला मंदिर! अयोध्या में 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह की पूर्व शाम पर, मेक्सिको के क्वेरेटारो शहर में पहला भगवान राम मंदिर तैयार हो गया है. साथ ही क्वेरेटारो मेक्सिको में पहले भगवान हनुमान मंदिर भी है जो देश में हनुमान मंदिर है.
दूतावास ने आगे बताया कि इस मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह एक अमेरिकी पुजारी द्वारा किया गया है. भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान पूरे हॉल में प्रवासी भारतीयों कीर्तन करते हुए भजन गाए, जिससे आसपास का माहौल दिव्य ऊर्जा से भर गया.
शुरू हुआ प्राण प्रतिष्ठा का पूजन
वहीं, अयोध्या के राम मंदिर परिसर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का पूजन शुरू हो चुका है. कुछ ही देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस के सरसंघचालक, सीएम योगी की मौजूदगी में प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न होगा.