Advertisement

पत्नी के लिए नडेला ने लौटा दिया था ग्रीन कार्ड, माइक्रोसॉफ्ट की नौकरी छोड़ने को थे तैयार

ये दिलचस्प बातें सत्य नडेला ने अपनी किताब 'हिट रिफ्रेश' में बताई हैं. ये किताब अमेरिका में अधिकारिक तौर पर लॉन्च की गई है.

Microsoft के सीईओ सत्य नडेला Microsoft के सीईओ सत्य नडेला
जावेद अख़्तर/BHASHA
  • वाशिंगटन,
  • 26 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:46 PM IST

माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सत्य नडेला ने अपनी जिंदगी से जुड़ी काफी दिलचस्प बातों का खुलासा किया है. नडेला ने बताया कि अपनी नवविवाहित पत्नी को अमेरिका लाने के लिए उन्होंने अपना ग्रीन कार्ड लौटा दिया था और एच-1 बी वीजा के लिए आवेदन किया था.

दरअसल, अमेरिका में मिली स्थायी निवास की अनुमति उनकी पत्नी को यहां लाने के बीच बाधा बन रही थी. उनके इस कदम के बाद रेडमॉन्ड स्थित माइक्रोसॉफ्ट परिसर में उनकी काफी आलोचना हुई थी.

Advertisement

करियर के शुरुआती दौर में अपने हाथों में ग्रीन कार्ड होते हुए भी एक समय पर उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट में नौकरी छोड़ने और भारत लौटने पर गंभीरता से विचार किया था.

उन्होंने ऐसा इसलिए सोचा था क्योंकि अमेरिकी कानून के मुताबिक यदि कोई ग्रीन कार्ड धारक शादी करता है तो उसकी पत्नी या पति का वीजा खारिज कर दिया जाता है. इस कानून की वजह से उनकी पत्नी अनु उनके पास नहीं आ पा रही थीं.

किताब में किया खुलासा

ये दिलचस्प बातें सत्य नडेला ने अपनी किताब 'हिट रिफ्रेश' में बताई हैं. ये किताब अमेरिका में अधिकारिक तौर पर लॉन्च की गई है.

किताब में ये भी लिखा

किताब में उन्होंने लिखा है, 'यहां काम करते रहने के दौरान एच1 बी वीजा आपको अपने साथी को अमेरिका लाने की इजाजत देता है. यह इस कानून का उल्टा तर्क है. मैं इसमें कुछ नहीं कर सकता था. अनु मेरी प्राथमिकता थी और इससे मेरा फैसला आसान हो गया'.

Advertisement

सत्य नडेला ने ये भी बताया कि वह वापस दिल्ली में अमेरिकी दूतावास गए और वहां ग्रीन कार्ड वापस कर एच1 बी वीजा के लिए आवेदन किया जिसके बाद वह अपनी पत्नी को सिएटल ला पाने में कामयाब हुए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement