Advertisement

लेबनान: बेयरूत एयरपोर्ट पर लैंडिंग कर रहे प्लेन में लगी गोली, अंदर यात्रियों संग बैठी थीं सांसद

गोली प्लेन में आकर धंस गई. जिसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं. गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. घटना गुरुवार की है. जिसकी पुष्टि MEA चेयरमैन मोहम्मद अल-हाउट ने भी की है.

प्लेन लेबनान की राजधानी बेयरूत में लैंड कर रहा था प्लेन लेबनान की राजधानी बेयरूत में लैंड कर रहा था
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:26 PM IST

जॉर्डन से लेबनान आने वाली एक मिडिल ईस्ट एयरलाइंस के पैसेंजर प्लेन में उस गोली आकर लगी, जब वह राजधानी बेयरूत में लैंड कर रहा था. गोली प्लेन में आकर धंस गई. जिसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं. गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. रॉयटर्स के मुताबिक घटना गुरुवार की है. जिसकी पुष्टि MEA चेयरमैन मोहम्मद अल-हाउट ने भी की है.

Advertisement

हाउट ने एजेंसी को बताया कि बेयरूत एयरपोर्ट के आसपास हवाई फायरिंग के कारण यहां खड़े सात से आठ विमानों में हर साल गोली लगती है. लेकिन गुरुवार को पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी चलते विमान में गोली आकर लगी है. इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है.

लेबनान में बड़े स्तर पर होती है हर्ष फायरिंग

लेबनान में जश्न के दौरान हर्ष फायरिंग आम है. जहां बड़ी संख्या में लोग हथियार रखते हैं. यहां नेताओं के भाषण से लेकर एग्जाम के रिजल्ट तक पर जमकर हर्ष फायरिंग होती है. हाउट ने इस पर कहा, "लेबनान में हर्ष फायरिंग की इन प्रथाओं को रोका जाना चाहिए. इससे हवाई यातायात और एयरपोर्ट को काफी खतरा है." 

लेबनानी सांसद ने शेयर कीं तस्वीरें

बता दें कि जब यह घटना हुई तो लेबनानी सांसद पाउला याकौबियन उसी फ्लाइट में थीं. उन्होंने अपने ट्विटर पेज पर विमान के उपर गोली धंसने की तस्वीरें शेयर की हैं. इसके साथ उन्होंने लिखा है कि वह सीट 2F पर बैठी थीं, जब घटना "मेरे सिर के ठीक ऊपर" हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement