Advertisement

एक क्लिक... और महिला हो गई कंगाल, खाते से उड़ गए 32 लाख रुपये!

बुजुर्ग महिला ने दावा किया है कि उसने 'एक अनजान लिंक पर क्लिक किया' और पलक झपकते ही अपनी जीवन भर की कमाई गंवा दी. उसके बैंक अकाउंट से 32 लाख रुपये से अधिक गायब हो गए. महिला को अपने इलाज के लिए तत्काल पैसों की जरूरत है लेकिन अब उसके खाते में महज तीन हजार रुपये ही बचे हैं.

बुजुर्ग महिला के बैंक अकाउंट से उड़ गए 32 लाख रुपये (सांकेतिक फोटो) बुजुर्ग महिला के बैंक अकाउंट से उड़ गए 32 लाख रुपये (सांकेतिक फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 17 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST

63 साल की एक महिला ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो गई. महिला ने दावा किया कि उसने 'एक लिंक पर क्लिक किया' और पलक झपकते ही अपनी जीवन भर की कमाई गंवा दी. उसके अकाउंट से 32 लाख रुपये से अधिक की धनराशि गायब हो गई.  

महिला थाईलैंड के ट्रांग प्रांत की रहने वाली है और उनका नाम निस है. निस ने बताया कि मंगलवार की सुबह उन्हें एक अनजान शख्स का फोन आया. शख्स ने खुद को थाईलैंड के राजस्व विभाग का कर्मचारी बताया. 

Advertisement

खाते में महज इतने रुपये बचे

उसने निस के मोबाइल पर एक लिंक सेंड किया और कहा कि यह राजस्व विभाग की वेबसाइट का लिंक है. शख्स ने निस को बताया कि वह इस पर क्लिक कर अपना बकाया टैक्स चेक कर सकती है. लेकिन जैसे ही निस ने इस लिंक पर क्लिक किया पलक झपकते ही उसके बैंक अकाउंट से पैसे उड़ गए.

निस के अकाउंट में करीब 33 लाख रुपये थे. लेकिन अनजान लिंक पर क्लिक करने के बाद उसके खाते में महज साढ़े 3 हजार रुपये बचे. 

महिला का फोन हो गया था लॉक 

Thaiger की रिपोर्ट के मुताबिक, निस ने कहा कि लिंक पर क्लिक करते ही उनके फोन की स्क्रीन नीली हो गई और राजस्व विभाग का लोगो एक मैसेज के साथ पॉप अप हुआ. उसमें कुछ इंस्ट्रक्शन दिए गए थे, जिसे फॉलो करते ही बैंक अकाउंट खाली हो गया.

Advertisement
शिकायकर्ता निस अपनी बेटी और बहू के साथ

निस ने कहा कि इसके बाद उनका फोन लॉक हो गया और वह कुछ भी नहीं कर पा रही थीं. उनके मोबाइल पर बैंक के मैसेज आए तो पता चला कि खाते से 32 लाख रुपये से अधिक निकाल लिए गए हैं. 

निस ने अपनी बेटी निदा और बहू सिरिवान के जरिए बैंक से संपर्क किया और उन्हें पूरी कहानी बताई. इसके बाद महिला की शिकायत पर पुलिस ने अनजान शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. हालांकि, घटना के तीन दिन बाद भी महिला के पैसे वापस नहीं आए हैं. 

निदा ने कहा कि उनकी मां निस पूरी तरह सदमे में है और परिवार के पास मां के हृदय रोग के इलाज के लिए भी पैसे नहीं बचे हैं. निदा ने कहा कि निस को तत्काल इलाज की आवश्यकता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement