Advertisement

श्री ननकाना साहिब में अल्पसंख्यक परिवार पर हमला, सिखों को मारा और पगड़ी को उतार फेंका

पाकिस्तान के श्री ननकाना साहिब में मुस्लिम हमलावरों ने एक सिख परिवार पर हमला किया, उन्हें पीटा और उनकी पगड़ी भी जमीन पर फेंक दी. बता दें कि यह घटना 21 जनवरी को हुई, जब ननकाना साहिब के मुसलमानों के एक समूह ने पट्टी साहिब गुरुद्वारे के पास उनके पड़ोसी सिख परिवार पर हमला किया.

श्री ननकाना साहिब में सिख परिवार पर हमला (फाइल फोटो) श्री ननकाना साहिब में सिख परिवार पर हमला (फाइल फोटो)
सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 07 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:25 PM IST

पाकिस्तान के श्री ननकाना साहिब में सिख परिवार पर हमले का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि श्री ननकाना साहिब में कुछ असामाजित तत्वों ने एक सिख परिवार पर हमला किया. इस दौरान उनके साथ मारपीट की गई.

जानकारी के मुताबिक ननकाना साहिब में मुस्लिम हमलावरों ने एक सिख परिवार पर हमला किया, उन्हें पीटा और उनकी पगड़ी भी जमीन पर फेंक दी. पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार की इस चौंकाने वाली घटना ने बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं.

Advertisement

पड़ोसी से था विवाद

बता दें कि यह घटना 21 जनवरी को हुई, जब ननकाना साहिब के मुसलमानों के एक समूह ने पट्टी साहिब गुरुद्वारे के पास उनके पड़ोसी सिख परिवार पर हमला किया. दरअसल सिख परिवार ने उन हमलावरों में से एक मुस्लिम शख्स पर आपत्ति जताई थी, क्योंकि वो उनके घर के सामने अपनी गाड़ी खड़ी कर रहा था. इससे सिख परिवार के घर का गेट अटक रहा था.

सिखों की पगड़ी फाड़ी

इस हमले में भाई हरवंदर सिंह और सतिंदर सिंह को रमजान गोगी, आसिफ नन्ना, खोर शाही, सलमान, इकबाल, अनवर, सैदी बीबी और जुबादा जैदी ने बुरी तरह पीटा और उनकी पगड़ी फाड़ दी. ननकाना साहिब सिख समुदाय के लगातार और निरंतर प्रयासों के बाद, अनिच्छा से पुलिस द्वारा सांप्रदायिक धारा 452, 354, 148 और 149 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी. 

Advertisement

अब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है पुलिस

हालांकि, इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और अपराधी खुले घूम रहे हैं और सिखों को डरा-धमका रहे हैं. इस हमले को लेकर 5 फरवरी को ननकाना साहिब सिख समुदाय ने मामले में पुलिस की निष्क्रियता पर विरोध जताया. एक वीडियो बयान में गुरुद्वारा जन्मस्थान में अन्य सिखों के साथ खड़े हरवंदर सिंह ने पाक पीएम, पाक सेना प्रमुख और पंजाब के सीएम से दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की अपील की. 

पुलिस पर लगे गंभीर आरोप

सिख समुदाय ने दावा किया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के बजाय, ननकाना साहिब पुलिस इस घटना को कम कर रही है. दो पड़ोसियों के बीच विवाद की मामूली घटना के रूप में इस हमले को बताने की कोशिश की गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement