
पिछले महीने की 7 तारीख से इजरायल-हमास जंग के मैदान में हैं. दोनों तरफ से हमला किया जा रहा है. लेकिन इजरायल हमास की तुलना में ज्यादा आक्रामक है. इजरायली सेना ने गाजा पट्टी पर भीषण तबाही मचाई है. इजरायली अटैक की एक ड्रोन फुटेज सामने आई है. इसमें दिखाई दे रहा है कि गाजा के शरणार्थी कैंप पर एक भारी मिसाइल गिरती है और वहां एक बड़ा से गड्ढा हो जाता है. चारों तरभ सिर्फ तबाही दिखाई दे रही है.
इजरायली हमला कितना भयावह था, इसकी तस्दीक वीडियो से हो रही है. कई बिल्डिंग पल भर में मलबे में तब्दील हो गईं. ये हमला ऐसे हिस्से में किया गया था, जहां कई मकान दिखाई दे रहे हैं. जिस जगह पर इजरायली मिसाइल गिरी, वहां बहुत बड़ा गड्ढा हो गया. जिसे देखने के लिए भीड़ एकत्र हो गई. हालांकि इसें कितने लोगों की मौत हुई या कितने घायल हुए, इसके बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिल सकी है.
हिज्बुल्ला चीफ बोले- ये एक धर्म युद्ध
वहीं आज हिज्बुल्ला चीफ नसरल्ला ने कहा कि ये धर्म युद्ध है. हमास के ऑपरेशन ने इज़राइल के साथ लड़ाई में एक नया ऐतिहासिक मुकाम हासिल किया है. फ़िलिस्तीन में हाल के वर्षों में हालात बेहद कठोर रहे हैं. विशेषकर इजरायल की चरमपंथी और बर्बर सरकार के साथ. उन्होंने कहा कि यह मानवीय, नैतिक और धार्मिक स्तरों पर चल रहा युद्ध है. हमारी सच्ची ताकत हमारे दृढ़ विश्वास, अटूट विश्वास, हमारी प्रतिबद्धता में निहित है.
IDF ने गाजा में कई जगहों पर बरसाए बम
IDF और इजरायली सुरक्षा एजेंसी ने शुक्रवार को बताया कि उसने गुरुवार को हमास के सबरा तेल अल-हवा बटालियन के कमांडर को मार गिराया है. IDF ने सटीक सैन्य खुफिया जानकारी पर एयर स्ट्राइक करते हुए कमांडर मुस्तफा दलुल को मार गिराया. मुस्तफा गाजा पट्टी में आईडीएफ सैनिकों के खिलाफ हमास की लड़ाई में बड़ी भूमिका निभा रहा था. वह हमास में कई बड़े पदों पर भी रहा है.
ब्यूरिज के शरणार्थी शिविर पर हमला
जानकारी के मुताबिक गाजा में ब्यूरिज शरणार्थी शिविर पर गुरुवार को इजरायली हमले के बाद कम से कम 15 लोग मारे गए. माना जाता है कि दर्जनों अन्य लोग मलबे में दबे हुए थे. पैरामेडिक्स और रेस्क्यू टीमों को कमजोर बुनियादी ढांचे और ईंधन की कमी के कारण घायलों और मृतकों को ब्यूरिज शरणार्थी शिविर से निकालने के लिए संघर्ष करना पड़ा. ब्यूरिज में अनुमानित तौर पर 46000 लोग रहते हैं.
सुरंगों से हमले कर रहा हमास
आईडीएफ के मुताबिक इजरायली सेना ने गुरुवार को हमास आतंकवादियों पर हमले में गाजा शहर को घेर लिया, लेकिन फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास ने सुरंगों से हमले जारी रखे. एक बयान में, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, 'हम लड़ाई के चरम पर हैं. हमें प्रभावशाली सफलताएं मिली हैं और हम गाजा शहर के बाहरी इलाके को पार कर चुके हैं. हम आगे बढ़ रहे हैं. हमें कोई नहीं रोकेगा.'
'काले बैग में लौटेंगे इजरायली सैनिक'
इजरायल मिलिट्री इंजीनियरिंग के प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल इद्दो मिजराही ने कहा कि सैनिकों को बारूदी सुरंगों और बूबी ट्रैप (किसी वस्तु में छिपाया गया विस्फोटक) का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा, 'हमास ने सीखा है और खुद को अच्छी तरह से तैयार किया है.' इसके जवाब में, हमास की सशस्त्र शाखा के प्रवक्ता अबू उबैदा ने कहा कि गाजा में इजरायली सैनिकों की मौत की संख्या आईडीएफ द्वारा बताए गए आंकड़े से कहीं अधिक है. अबू उबैदा ने कहा, 'गाजा से इजरायली सैनिक काले बैग में लौटेंगे.'
फिलिस्तीन में 9 हजार से ज्यादा लोगों की मौत
हमास द्वारा संचालित क्षेत्र में गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने 2 नवंबर को कहा था कि 7 अक्टूबर से अब तक 9,061 फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है. 7 अक्टूबर के हमले के बाद से इज़रायल गाजा में हवाई बमबारी कर रहा है. वहीं, इजरायल ने कहा कि 1400 लोग मारे गए, इनमें ज्यादातर नागरिक थे और 200 से अधिक को बंधक बना लिया गया. उनमें से कुछ विदेशी नागरिक भी थे.