Advertisement

USA में ऑस्ट्रेलियन एक्ट्रेस के अचानक गायब होने पर मची थी सनसनी, अब इस हाल में मिली

कैलिफोर्निया से अचानक गायब हुईं ऑस्ट्रेलियन एक्ट्रेस लौरा मैकेलक एक जेल में बंद हैं. दूसरी ओर, उनकी तलाश के लिए दोस्त और करीबी लगातार सोशल मीडिया पर कैंपेन चला रहे थे. लौरा को एक रेस्टोरेंट से ही कैलिफोर्निया पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

कैलिफोर्निया में डेट पर गई एक्ट्रेस ने किया ऐसा कांड, सीधा पहुंची जेल कैलिफोर्निया में डेट पर गई एक्ट्रेस ने किया ऐसा कांड, सीधा पहुंची जेल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 3:20 PM IST

अमेरिका के कैलिफोर्निया से अचानक गायब हुईं 37 वर्षीय ऑस्ट्रेलियन एक्ट्रेस लौरा मैकेलक का पता चल गया है. लौरा अमेरिका की एक जेल में मिली हैं. दरअसल, वे एक रेस्टोरेंट में डेट पर गई थीं, जहां उन्होंने हंगामा मचाने के बाद एक पुलिस अफसर के साथ भी मारपीट कर दी, जिसके बाद उन्हें अरेस्ट कर लिया गया था. दूसरी ओर, उनके करीबी और फैंस उनके गायब हो जाने से परेशान थे और उन्हें ढूंढने की कोशिश कर रहे थे. यहां तक कि उनकी तलाश के लिए सोशल मीडिया पर कैंपेन भी चलाया जा रहा था. लेकिन जब असलियत का पता चला तो सब हैरान रह गए. 

Advertisement

दरअसल, ऑस्ट्रेलियन एक्ट्रेस लौरा मैकेलक 12 अगस्त शाम से लापता थीं. 12 अगस्त को आखिरी बार लौरा कैलिफोर्निया के सैंटा मोनिका में स्थित एक रेस्टोरेंट में किसी के साथ डेट पर गई थीं. डेट पर जाने के बाद से ही लौरा गायब हो गईं, जिससे उनके करीबी और फैंस सकते में आ गए. ज्यादा डराने वाली बात ये थी कि लौरा जिसके साथ डेट पर गई थीं, वो उनसे ऑनलाइन मिला था, ऐसे में अचानक गायब हो जाने से उनके करीबियों और फैंस की चिंता बढ़ गई थी.

जब लौरा का इधर-उधर से कुछ पता नहीं चला और उस रात के बाद घर नहीं लौटीं तो उनके दोस्तों ने सोशल मीडिया का सहारा लिया और लौरा को ढूंढने के लिए कैंपेन चलाना शुरू कर दिया. इसके बावजूद भी उनका कुछ पता नहीं चल पाया. लौरा की तलाश जारी ही थी कि पता चला कि वे जेल में बंद हैं. इस बात को जानकर हर कोई हैरान रह गया.

Advertisement

क्यों पहुंचीं जेल 
दरअसल जब लौरा रेस्टोरेंट में डेट पर पहुंची थीं तो उनका एक दूसरे कस्टमर से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद लौरा ने गुस्से में आकर उस कस्टमर और उनके दो साल के बच्चे पर ड्रिंक फेंक दी थी. जिसके बाद रेस्टोरेंट की ओर से पुलिस को बुला लिया गया. 

पुलिस ने जब लौरा से बात की तो वे पूरी तरह नशे में थीं. लौरा को जब पुलिस अफसर ने गिरफ्तार करने की कोशिश की तो उन्होंने उन्हें काटा और लात भी मारी. लौरा को जेल भेजने के लिए इतना काफी था. उनकी इस हरकत के बाद पुलिस उन्हें गिरफ्तार करके अपने साथ ले गई और जेल भेज दिया गया.

सैंटा मोनिका पुलिस के एक अधिकारी रूडी फ्लोरेस ने इस मामले की पूरी जानकारी दी है. फ्लोरेस ने बताया कि रेस्टोरेंट की ओर से जानकारी लगने के बाद पुलिस वहां पहुंची थी. वहां की हालत देखकर जब एक पुलिस अफसर ने लौरा को गिरफ्तार करने की कोशिश तो उन्होंने न सिर्फ उनके साथ गलत भाषा का इस्तेमाल किया बल्कि उन्हें कंधे पर काटा और लात भी मारी, जिसके बाद लौरा को अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया.

लौरा जेल में और दोस्त करते रहे तलाश
जाहिर है कि लौरा के साथ अचानक सबकुछ हुआ तो किसी को इस बारे में कुछ नहीं पता चल पाया. एक तरफ लौरा कानूनी झगड़े में फंस गई तो दूसरी ओर उनके दोस्त उनकी तलाश में सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाना शुरू कर दिया था. लेकिन जो वाकई में असलियत थी, ऐसा तो किसी ने सोचा तक भी नहीं था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement