Advertisement

दहशत के बीच लापता भारतीय-अमेरिकी छात्रा टेक्सास में मिली, जारी हुआ था क्रिटिकल मिसिंग अलर्ट

इशिका के लापता होने से सभी की चिंताएं बढ़ गई थीं क्योंकि इससे पहले लापता हुए कई भारतीय छात्र बाद में मृत पाए गए थे. 2024 में अमेरिका में कम से कम 11 भारतीय और भारतीय मूल के छात्र मृत पाए गए हैं, सभी की उम्र 25 साल या उससे कम थी.

(Photo: Frisco Police) (Photo: Frisco Police)
aajtak.in
  • वॉशिंगटन,
  • 10 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:21 PM IST

अमेरिकी राज्य टेक्सास के फ्रिस्को पुलिस विभाग ने बताया कि 17 साल की भारतीय-अमेरिकी छात्रा इशिका ठाकुर सुरक्षित पाई गई है जो सोमवार 8 अप्रैल को लापता हो गई थी. इशिका ब्राउनवुड ड्राइव स्थित अपने घर से गायब हो गई थी और आखिरी बार उसे ब्लैक शर्ट और लाल/हरा पैजामा पहने देखा गया था.

अधिकारियों ने जारी किया क्रिटिकल मिसिंग अलर्ट

Advertisement

इशिका के लापता होने से सभी की चिंताएं बढ़ गई थीं क्योंकि इससे पहले लापता हुए कई भारतीय छात्र बाद में मृत पाए गए थे. 2024 में अमेरिका में कम से कम 11 भारतीय और भारतीय मूल के छात्र मृत पाए गए हैं, सभी की उम्र 25 साल या उससे कम थी. इशिका के गायब होने के तुरंत बाद संबंधित अधिकारियों ने क्रिटिकल मिसिंग अलर्ट जारी किया था.

अधिकारियों ने लगाया इशिका का पता

खोजबीन की कोशिशों के बाद अधिकारियों ने इशिका का पता लगा लिया है. फ्रिस्को पुलिस विभाग ने एक बयान में कहा, '17 वर्षीय लापता छात्रा, जिसके लिए आज क्रिटिकल मिसिंग अलर्ट जारी किया गया था, उसका पता लगा लिया गया है.' इशिका का केस अमेरिका में भारतीयों और भारतीय मूल के छात्रों की सुरक्षा को लेकर चल रही चिंताओं के बीच आया है.

Advertisement

अमेरिका में भारतीय मूल के छात्रों की मौत

अमेरिका में भारतीय मूल के छात्रों की मौत का सिलसिला नहीं थम रहा है. मंगलवार को ही 25 साल के मोहम्मद अब्दुल अरफात अमेरिका के क्लीवलैंड शहर में मृत पाए गए. अरफात क्लीवलैंड यूनिवर्सिटी से आईटी में मास्टर्स की पढ़ाई करने गए थे. अरफात लगभग एक महीने से लापता थे और उन्हें ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement