Advertisement

बांग्लादेश: चाय की दुकान पर पैगंबर को लेकर हुई बहस, हिंदू परिवार के घर पर भीड़ का हमला

बांग्लादेश में एक हिंदू परिवार के घर पर भीड़ ने हमला कर दिया. हमले में कोई हताहत नहीं हुआ क्योंकि परिवार के लोगों ने भागकर अपने पड़ोसी के घर शरण ले ली थी. पुलिस ने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती करनी पड़ी है.

पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं (Photo- Reuters) पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं (Photo- Reuters)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2022,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST
  • पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर बांग्लादेश में बिगड़ा सांप्रदायिक सौहार्द
  • मुस्लिम भीड़ ने किया हिंदू परिवार के घर पर हमला
  • पुलिस ने स्थिति को किया नियंत्रित

पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी से शुरू हुए विवाद के कारण भारत में आए दिन विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं. पड़ोसी देश बांग्लादेश में भी इस विवाद के  कारण सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ता दिख रहा है. रविवार को एक हिंदू परिवार के घर पर भीड़ ने हमला कर दिया. ये हमला बागेरबाट के  चीतलमारी इलाके में हुआ जिसे लेकर वहां स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और वहां रह रहे हिंदुओं में डर का माहौल है.

Advertisement

ढाका ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बागेरहाट के पुलिस अधीक्षक केएम अरिफुल हक ने कहा कि चिंगारी गांव में 33 वर्षीय दीपक सरकार के घर पर दोपहर करीब 2 बजे एक भीड़ ने हमला कर दिया. उन्होंने बताया कि हालांकि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ क्योंकि परिवार के सभी सदस्य वहां से भागने में सफल रहे.

इसके बाद हमलावरों ने कुनिया इलाके में एक सड़क को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. पुलिस ने दीपक सरकार को हिरासत में लेकर स्थिति को नियंत्रण में करने की कोशिश की लेकिन स्थिति बिगड़ती देख अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात करना पड़ा.

पुलिस ने बताया कि एक हफ्ते पहले दीपक सरकार का कुनिया बाजार इलाके में एक चाय की दुकान पर कुछ स्थानीय मुसलमानों के साथ विवाद हुआ था. विवाद भारत में चल रहे पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर हुआ था. एसपी अरिफुल हक ने कहा कि हमलावर भीड़ भारत की घटना का विरोध करते हुए पड़ोसी जिले गोपालगंज में आयोजित मानव श्रृंखला से लौट रहा था.

Advertisement

दीपक के 70 वर्षीय पड़ोसी बिमल सरकार ने कहा, 'घर पर हमला करने वाले सैकड़ों लोग थे. भीड़ ने घर में तोड़फोड़ की और उसके एक हिस्से में आग लगा दी. पड़ोसी हिंदू परिवार के लोगों ने डर के मारे अपने मुस्लिम पड़ोसी अनीस रहमान के घर में शरण ली.'

लेनिन मोजुमदार, बीवा रानी और दीपक के कुछ अन्य हिंदू पड़ोसियों ने कहा कि वे हमले के बाद से बेहद डरे हुए हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement