Advertisement

5 से 7 सितंबर तक PM मोदी का म्यांमार दौरा, इन समझौतों पर फोकस

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट में बताया कि वो  भारत और म्यांमार दोनों ही देशों के संबंधों में विकास की समीक्षा करेंगे, और सामाजिक-आर्थिक संबंधों के साथ नए क्षेत्रों का पता लगाएगा जिसमें हम एक साथ काम कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ म्यांमार के राष्ट्रपति यू हटिन क्याव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ म्यांमार के राष्ट्रपति यू हटिन क्याव
विजय रावत
  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स समिट के लिए चीन के दौरे के बाद 5 सितंबर से 7 सितंबर तक म्यांमार की यात्रा करेंगे. इस दौरान मोदी म्यांमार के राष्ट्रपति यू हटिन क्याव, आंग सान सू की, वरिष्ठ मंत्रियों-अधिकारियों से मुलाकात करेंगे.

I will visit Myanmar for a bilateral visit from 5th to 7th September with an aim to further boost cooperation. https://t.co/p2AasHxox4

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने विदेश रवाना होने से पहले ट्विटर और फेसबुक पर म्यांमार दौरे को लेकर अपनी भावनाएं जाहिर कीं. पीएम ने कहा कि इस दौरे में दोनों देश आपसी संबंधों के विकास की समीक्षा करेंगे तथा सामाजिक-आर्थिक संबंधों के साथ उन नए क्षेत्रों का पता लगाएंगे जिनमें दोनों साथ काम कर सकते हैं. उन्होंने लिखा कि भारत सुरक्षा और आतंकवाद, व्यापार और निवेश, कौशल विकास, बुनियादी ढांचे और ऊर्जा व संस्कृति के क्षेत्र में आपसी सहयोग को और मजबूत करने का इच्छुक है.

उन्होंने लिखा कि मैं मशहूर बागान शहर का दौरा करने के लिए उत्सुक हूं, जहां भारतीय पुरातत्व सर्वे ने आनंद मंदिर की मरम्मत के लिए सरहानीय काम किया है, वो पिछले साल म्यांमार में आए भूकंप में क्षतिग्रस्त हुए पगोडा और भित्ति चित्रों पर भी काम करेगा. मोदी की यात्रा की समाप्ति यांगून में होगी. उन्होंने लिखा कि मैं यहां भारत और म्यांमार की साझा विरासत का प्रतीक विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों का दौरा करने की आशा करता हूं.

Advertisement

मोदी म्यांमार में भारतीय मूल के लोगों से भी मिलेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि यह यात्रा भारत-म्यांमार संबंधों में एक नया अध्याय खोलेगी और हमारी सरकारों, हमारे व्यापारिक समुदायों और लोगों के बीच घनिष्ठ सहयोग के लिए रोडमैप बनाने में मदद करेगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement