Advertisement

'मोनालिसा' को मिलेगा अपना अलग कमरा! देखने के लिए चुकानी होगी इतनी कीमत

म्यूजियम को शुरुआत में सालाना करीब 40 लाख दर्शकों के हिसाब से तैयार किया गया था. लेकिन साल 2023 में ही यहां आने वालों का आंकड़ा 85 लाख के पार था और इनमें 90 फीसदी के आसपास विदेशी टूरिस्ट थे. इतनी बड़ी तादाद में दर्शकों की अगवानी के लिए लूव्र म्यूजियम छोटा पड़ता है.

फ्रांस के लूव्र म्यूजियम में रखी है विश्व प्रसिद्ध पेंटिंग फ्रांस के लूव्र म्यूजियम में रखी है विश्व प्रसिद्ध पेंटिंग
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST

दुनिया के मशहूर चित्रकार लियोनार्डो दा विंची की विश्व प्रसिद्ध पेंटिंग 'मोनालिसा' को अब नया कमरा मिलने वाला है. ये पेंटिंग फ्रांस के लूव्र म्यूजियम में रखी गई है लेकिन अब राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने म्यूजियम के विस्तार को मंजूरी दे दी है. मेक्रों के ऐलान के बाद योजना के तहत पेरिस में सीन नदी के करीब बने लूव्र म्यूजियम का नया गेट बनाया जाएगा ताकि यहां आने वाले दर्शकों को असुविधा न हो. सरकार का मानना है कि इस प्रोजेक्ट को पूरा होने में सात हजार करोड़ से ज्यादा की रकम और दस साल का वक्त लगेगा.

Advertisement

दुनियाभर से आते हैं दर्शक

म्यूजियम के भीतर मोनालिसा को अलग कमरे के साथ-साथ की पेंटिंग देखने के लिए अलग से टिकट भी लेनी होगी. फिलहाल म्यूजियम में अमेरिका, चीन, स्पेन समेत यूरोपियन देशों से कई लोग सिर्फ मोनालिसा की मशहूर पेंटिंग ही देखने के लिए आते हैं, ऐसे में अलग टिकटिंग सिस्टम से उन्हें लंबी कतारों से नहीं गुजरना होगा. साथ ही अन्य कलाकृतियों को देखने आए दर्शकों को भी भारी भीड़ से निजात मिल सकेगी. यह 1980 के बाद पहला मौका है जब म्यूजियम में कुछ बदलाव किए जा रहे हैं.

म्यूजियम को शुरुआत में सालाना करीब 40 लाख दर्शकों के हिसाब से तैयार किया गया था. लेकिन साल 2023 में ही यहां आने वालों का आंकड़ा 85 लाख के पार था और इनमें 90 फीसदी के आसपास विदेशी टूरिस्ट थे. इतनी बड़ी तादाद में दर्शकों की अगवानी के लिए लूव्र म्यूजियम छोटा पड़ता है और इसकी बनावट भी आधुनिक मानकों पर खरी नहीं उतरती. इसी वजह से राष्ट्रपति मैक्रों ने म्यूजियम के विस्तार का फैसला लिया है ताकि फ्रांस की सांस्कृतिक धरोहर को दुनियाभर से देखने वाले दर्शकों को किसी तरह की दिक्कत न हो.

Advertisement

म्यूजियम की इमारत काफी पुरानी

फ्रांस के तमाम राजनेताओं और म्यूजियम मैनेजमेंट की ओर से समय-समय पर इमारत को विस्तार देने की मांग होती रही है. हाल ही में लूव्र म्यूजियम डायरेक्टर ने फ्रांस के कल्चरल मिनिस्टर को चिट्ठी लिखकर इमारत का ढांचा पुराना होने और यहां खाने-पीने से लेकर टॉयलेट्स के पर्याप्त इंतजाम न होने की बात कही थी. साथ ही इमारत में होने वाला जलरिसाव भी एक बड़ी समस्या है जिससे यहां प्रदर्शित की जाने वाली अन्य कलाकृतियों को नुकसाने होने की आशंका जताई गई थी.

ये भी पढ़ें: जब एक वेटर के कमरे से मिली 'मोनालिसा', चोरी हो गई थी लियोनार्डो द विंची की फेमस पेंटिंग

मोनालिसा की पेंटिंग देखने आने वाले दर्शकों को भी अलग-अलग कैटेगिरी में बांटा जाएगा. प्लान के मुताबिक यूरोपियन यूनियन से बाहर के देशों से आने वाले दर्शकों के लिए टिकट महंगी होगी. फिलहाल एक टिकट की कीमत 22 यूरो यानी दो हजार रुपये के करीब है. लेकिन नई प्रोजेक्ट के तहत इसमें बढ़ोतरी की जाएगी. इस योजना पर खर्च होने वाले फंड का कुछ हिस्सा फ्रांस की सरकार वहन करेगी. वहीं बाकी का खर्च टिकटों की बिक्री, चैरिटी और अबू धाबी ब्रान्च से होने वाली कमाई से पूरा किया जाएगा. 

क्यों खास है मोनालिसा की पेंटिंग

Advertisement

मोनालिसा की पेंटिंग को लियोनार्डो दा विंची ने 1503 में बनाना शुरू किया था जिसे पूरा होने में 14 साल का वक्त लगा था. हैरानी की बात ये है कि पेंटिंग के होंट बनाने में ही 12 साल का वक्त लगा था और तस्वीर की सबसे खास बात इसकी मुस्कान ही है. मोनालिसा की पेंटिंग की मुस्कान हर तरफ से अलग एंगल में नजर आती है और धीरे-धीरे लगातार देखने के बाद ये गायब प्रतीत होती है. पेंटिंग को लेकर दीवानगी का आलम ये है कि म्यूजियम में आने वाले लोग मोनालिसा के लिए लव लेटर और फ्लॉवर तक छोड़ जाते हैं. 

ऑयल पेंट से तैयार इस पेंटिंग का आकार 30X21 इंच है और इसका वजन करीब 8 किलोग्राम है. एक खास बात ये भी है कि आखिर पेंटिंग में नजर आ रही महिला कौन है आजतक किसी को नहीं पता. कोई मोनालिसा को इटली की किसी महिला की तस्वीर बताता है तो कोई मानता है कि विंची ने खुद को एक महिला को तौर पर इस पेंटिंग में दर्शाया है. हालांकि चित्रकार ने कभी खुद इस पेंटिंग के बारे में नहीं लिखा. वैसे तो यह महान तस्वीर बिक्री के लिए नहीं है, फिर भी अनुमान के तहत इसकी कीमत 8 हजार करोड़ से भी ज्यादा आंकी गई है.   

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement