Advertisement

दुनिया में Monkeypox के केस 1000 के पार, WHO ने इन खतरों को लेकर दुनिया को चेताया

Monkeypox के आगे प्रसार को रोकने पर जोर देते हुए टेड्रोस एडनॉम घेब्येयियस ने कहा कि अब तक कोई मौत नहीं हुई है, लेकिन गैर-स्थानिक देशों में मंकीपॉक्स का जोखिम है. वहीं, टीकों के बारे में बोलते हुए टेड्रोस ने कहा, "एंटीवायरल और वैक्सीन मंकीपॉक्स के लिए स्वीकृत हैं, लेकिन ये सीमित आपूर्ति में हैं." 

Monkeypox (File Photo) Monkeypox (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 09 जून 2022,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST
  • सबसे अधिक केस ब्रिटेन से सामने आए हैं
  • 29 देशों में Monkeypox के केस आ चुके हैं

कोरोना महामारी के बीच अब दुनिया में Monkeypox का कहर बढ़ते जा रहा है. 29 देशों में Monkeypox के एक हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. अब तक सबसे अधिक केस ब्रिटेन से सामने आए हैं जहां इसकी चपेट में 300 से ज्यादा लोग हैं.  

मंकीपॉक्स के संक्रमण में वृद्धि के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्येयियस ने प्रभावित देशों से इस पर नियंत्रित करने के लिए सभी मामलों और संपर्कों की पहचान करने का आग्रह किया है. 

Advertisement

Monkeypox के आगे प्रसार को रोकने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि अब तक कोई मौत नहीं हुई है, लेकिन गैर-स्थानिक देशों में मंकीपॉक्स का जोखिम है. वहीं, टीकों के बारे में बोलते हुए टेड्रोस ने कहा, "एंटीवायरल और वैक्सीन मंकीपॉक्स के लिए स्वीकृत हैं, लेकिन ये सीमित आपूर्ति में हैं." 

उन्होंने कहा कि ये वायरस दशकों से अफ्रीका में है.लेकिन दुनिया ने अब ध्यान दिया है, जब बड़े देश इसकी चपेट में आए हैं. मंकीपॉक्स आमतौर पर एक स्व-सीमित बीमारी है और आमतौर पर 2 से 4 सप्ताह तक रहती है. लक्षण वाले लोगों को घर पर ही रहना चाहिए.

बता दें कि मंकीपॉक्स में आमतौर पर फ्लू जैसे लक्षण दिखते हैं. इसकी वजह से स्किन पर मवाद से भरे घाव हो जाते हैं जो आमतौर पर हफ्तों के भीतर अपने आप ठीक हो जाते हैं, लेकिन कभी-कभी स्थिति बिगड़ने पर मरीज की मौत हो सकती है.  

Advertisement

1958 में मंकीपॉक्स का बंदरों में चला था पता

मंकीपॉक्स एक ऑर्थोपॉक्सवायरस है जो चेचक के समान तो है लेकिन उससे कम गंभीर है. मंकीपॉक्स वायरस पॉक्सविरिडे फैमिली के ऑर्थोपॉक्सवायरस जीन से संबंधित है. 1958 में बंदरों में दो चेचक जैसी बीमारियों का पता लगा था, उनमें से ही एक मंकीपॉक्स था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement