Advertisement

लंदन में अब मंकीपॉक्स का कहर, सबसे ज्यादा पुरुष आ रहे चपेट में

ब्रिटेन अब मंकीपॉक्स की जद में आ गया है. यहां एक दिन में 104 नए मरीज सामने आए हैं, ब्रिटेन की स्वास्थ्य एजेंसियों के मुताबिक कुल मरीजों में 99 फीसदी पुरुष मरीज हैं.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • लंदन,
  • 13 जून 2022,
  • अपडेटेड 9:15 PM IST
  • ब्रिटेन में एक दिन में 104 नए मरीज मिले
  • अब तक कुल मरीजों में 99 फीसदी पुरुष

दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के बाद अब मंकीपॉक्स तेजी से पैर पसार रहा है. इस बीमारी का वायरस अब अफ्रीका के बाहर दूसरे देशों में भी तेजी से फैल रहा है. मंकीपॉक्स अब लंदन में कई लोग अपनी चपेट में ले रहा है. ब्रिटेन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि देशभर में मंकीपॉक्स के 104 नए केस सामने आए हैं. 

ब्रिटेन की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि अब देशभर में मंकीपॉक्स के 470 मरीज हो गए हैं. इसके साथ ही चिंता की बात ये है कि इस बीमारी की चपेट में सबसे ज्यादा पुरुष आ रहे हैं. मेडिकल एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि अगर कोई व्यक्ति मरीज के संपर्क में आता है, उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता है या फिर मरीज के कपड़ों को छूता है तो उनमें मंकीपॉक्स होने की आशंका बढ़ जाती है.

Advertisement

ब्रिटेन ने जो ताजा आंकड़े जारी किए हैं, उनके मुताबिक 99 फीसदी पुरुष इस बीमारी का शिकार हुए हैं. इसके साथ ही अभी तक सबसे ज्यादा केस लंदन में मिले हैं.

हाल ही में WHO के एक प्रमुख सलाहकार ने कहा था कि यूरोप और उसके बाहर मंकीपॉक्स का प्रकोप स्पेन और बेल्जियम में देखने को मिला है. इसकी बड़ी वजह शारीरिक संबंध बताया जा रहा है. जबकि पिछले हफ्ते WHO ने कहा था कि 28 देशों से मंकीपॉक्स के 1285 मामले सामने आए हैं. ये ऐसे देश हैं जहां इस तरह की कोई बीमारी पहले कभी नहीं थीं. ब्रिटेन के बाद सबसे ज्यादा केस स्पेन, जर्मनी और कनाडा में सामने आए हैं.

WHO ने कहा कि इस बीमारी की चपेट में आने पर लोगों में असामान्य चीजें हो रही हैं, जो कि डॉक्टरों के लिए थोड़ी मुश्किल साबित हो रही हैं. ऐसे में जरूरी है कि मरीज से थोड़ी दूरी बनाकर रखें. वहीं अफ्रीका के देशों में 8 देशों की 72 मरीजों की मौत हो चुकी है. साथ ही 1,500 से अधिक संदिग्ध मामले सामने आए हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement