Advertisement

Pakistan: प्रधानमंत्री, कैबिनेट मंत्रियों के ऑडियो लीक को लेकर बवाल, PMO की सुरक्षा पर उठे सवाल

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उनकी कैबिनेट के कुछ मंत्रियों की बातचीत के ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर लीक हो गए हैं, जिसके बाद पाकिस्तान की राजनीति में बवाल मचा हुआ है. इसे लेकर विपक्षी पार्टी पीटीआई ने पीएमओ की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए हैं. सरकार का कहना है कि इन ऑडियो क्लिप में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है.

शहबाज शरीफ, मिफ्ताह इस्मायल, मरियम नवाज (Photo: AFP) शहबाज शरीफ, मिफ्ताह इस्मायल, मरियम नवाज (Photo: AFP)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:09 PM IST

पाकिस्तान की सत्तारूढ़ गठबंधन सरकार के नेताओं के कुछ कथित ऑडियो क्लिप लीक मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस विवाद के बीच इमरान खान की विपक्षी पार्टी पीटीआई ने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए हैं. लेकिन सरकार का कहना है कि इन लीक ऑडियो में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है.

एक दिन पहले ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उनकी सरकार के एक अधिकारी के बीच बातचीत की एक ऑडियो रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर लीक हो गई थी. पीटीआई नेता फवाद चौधरी ने इस दो मिनट के ऑडियो क्लिप को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था, जिसमें शहबाज शरीफ को कहते सुना जा सकता है कि मरियम नवाज ने उनसे अपने दामाद के लिए भारत से कुछ सामान आयात करवाने के लिए कहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, मरियम ने शहबाज शरीफ से अपने दामाद राहील के लिए भारत से एक मशीनरी मंगवाने के लिए कहा था.

Advertisement

पीटीआई के कई नेताओं ने ट्विटर पर एक ऑडियो क्लिप को शेयर किया है, जिसमें शहबाज शरीफ और मरियम के बीच वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्मायल को लेकर भी बात की गई है. पहली ऑडियो क्लिप में पीएमएल-एन की उपाध्यक्ष मरियम और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ वित्त मंत्री मिफ्ताह के बारे में बात कर रहे हैं. मिफ्ताह को हाल ही में कड़े आर्थिक कदमों को लेकर पार्टी के भीतर ही आलोचना का सामना करना पड़ा है. 

इस ऑडियो क्लिप में कथित तौर पर मरियम को कहते सुना जा सकता है कि वह पेट्रोल और बिजली की कीमतें बढ़ाने के फैसले से सहमत नहीं हैं, फिर चाहें उनकी पार्टी सरकार में हो या नहीं.

वह कहती हैं, वह (मिफ्ताह) जिम्मेदारी नहीं लेते. वह टीवी पर अजीब बातें कहते हैं, जिनके लेकर लोग उनका मजाक उड़ाते हैं. वह नहीं जानते कि वह क्या कर रहे हैं. इसके आगे कथित तौर पर प्रधानमंत्री शहबाज को कहते सुना जा सकता है, वह (मिफ्ताह) पूरी तरह से गलत तरीके अपनाते हैं. 

Advertisement

इस पर मरियम आगे कहती हैं वह नहीं जानते कि वह क्या कर रहे हैं? इसके बाद वह वित्त मंत्री के तौर पर इशाक डार की वापसी की कामना करती हैं. 

बता दें कि पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्मायल ने पद से इस्तीफा दे दिया है और उनकी जगह इशाक डार देश के अगले वित्त मंत्री बनने जा रहे हैं. इसके अलावा एक और ऑडियो क्लिप में कथित तौर पर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ, कानून मंत्री आजम तरार, गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह और नेशनल असेंबली के पूर्व स्पीकर अयाज सादिक के बीच की बातचीत सुनी जा सकती है, जो संसद के निचले सदन से पीटीआई सांसदों के इस्तीफे को लेकर बात कर रहे हैं. 

एक तीसरी ऑडियो क्लिप मरियम और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की हैं, जो सेना के पूर्व प्रमुख सेवानिवृत्त जनरल परवेज मुशर्रफ की वापसी को लेकर बातचीत कर रहे हैं. 

बता दें कि मुशर्रफ के परिवार ने जून में सार्वजनिक तौर पर इसकी पुष्टि की थी कि वह बहुत ही मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं, जहां उनके सेहत में सुधार संभव नहीं है. वहीं, इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने कहा कि मुशर्रफ का परिवार उनके वापसी को लेकर सेना के संपर्क में है. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement