Advertisement

चिली के जंगलों में भीषण आग लगने से 22 की मौत, सरकार ने पड़ोसी देशों से मांगी मदद

जंगलों में आग लगने के बाद चिली की सरकार ने शनिवार (4 फरवरी) को अंतरराष्ट्रीय मदद मांगी है. इस आग में हजारों हेक्टेयर जमीन बर्बाद हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग मारे गए. सरकार ने विनाशकारी जंगल की आग से लड़ने के लिए यह मदद मांगी है.

चिली के जंगलों में आग लगने से हड़कंप (फोटो- Reuters) चिली के जंगलों में आग लगने से हड़कंप (फोटो- Reuters)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST

चिली के जंगलों में भीषण आग लगने का मामला सामने आया था. इस आग के बाद चिली की सरकार ने शनिवार (4 फरवरी) को विनाशकारी जंगल की आग से लड़ने के लिए अंतरराष्ट्रीय मदद मांगी है. इस आग में हजारों हेक्टेयर जमीन बर्बाद हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग मारे गए.

चिली की गृह मंत्री आंतरिक मंत्री कैरोलिना टोहा ने कहा कि वे मध्य और दक्षिणी चिली में लगभग 40,000 हेक्टेयर (99,000 एकड़) को नष्ट करने वाली गंभीर जंगल की आग से 22 मौतों की रिपोर्ट करने के बाद ब्राजील, अर्जेंटीना और उरुग्वे से समर्थन मांग रहे हैं.

Advertisement

आग पर काबू पाना हो रहा मुश्किल

चिलचिलाती गर्मी के कारण आग पर काबू पाना थोड़ा मुश्किल हो रहा है. बता दें कि चिली के स्थानीय निवासी इन आग की लपटों की वजह से परेशानी का सामना कर रहे हैं. राष्ट्रीय वानिकी एजेंसी CONAF ने शनिवार को बताया कि कुल 231 जंगल की आग में से 80 पर सक्रिय रूप से काबू पाया जा रहा है, जबकि उनमें से 151 पर काबू पा लिया गया है. हालात को देखते हुए रेड अलर्ट स्तर पर लगभग एक दर्जन आग को हाईलाइट किया गया है.

आग की वजह से गईं कई जानें

चिली के कृषि मंत्रालय ने इस आग को लेकर कहा कि राहत एवं बचाव अभियान के लिए भेजा गया एक हेलीकॉप्टर ला अराउकैनिया में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें एक पायलट और मैकेनिक की मौत हो गई. इसके आसपास के वनक्षेत्रों बायोबियो और नुबल में हर जगह तबाही का मंजर है, जिसके देखते हुए अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती की गई है. देश की गृहमंत्री कैरोलिना टोहा का कहना है कि देशभर में आग लगने की इस घटना से हजारों घर नष्ट हो गए हैं. 

Advertisement

20 लाख की आबादी वाले क्षेत्र में लगी आग

उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में स्थितियां और भी जोखिमभरी हो सकती हैं. अन्य देशों की मदद से 63 विमानों का बेड़ा आग बुझाने की मशक्कत में लगा है. इस आपात स्थिति की वजह से राष्ट्रपति गैब्रिएल बोरिक ने शुक्रवार को अपनी छुट्टियों को बीच में रोककर नुबल और बायोबियो का दौरा भी किया था. इन दोनों क्षेत्रों की संयुक्त आबादी लगभग 20 लाख है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement