Advertisement

मां ने ही कर दी 2 बच्चों की हत्या, लाशों को 2 हफ्ते तक घर में छिपाए रखा

एक मां पर आरोप लगा है कि उसने अपने दो बच्‍चों की हत्‍या कर दी. मां को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि मां ने बच्चों की लाश को बेड के अंदर छिपाकर रखा था. इस दौरान महिला की दिनचर्या सामान्‍य रही. बाद में उसने खुद वकील को फोन कर घटना की जानकारी दी.

ब्राजीली महिला एलियारा पर अपने दो बच्‍चों की हत्‍या का आरोप लगा है (Credit: Eliara Paz Nardes) ब्राजीली महिला एलियारा पर अपने दो बच्‍चों की हत्‍या का आरोप लगा है (Credit: Eliara Paz Nardes)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 01 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:43 PM IST

एक महिला पर अपने 2 बच्चों की हत्या का आरोप लगा है. महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मां ने दो बच्‍चों की निर्ममता से हत्‍या की और उनकी लाश दो सप्‍ताह तक बेड के अंदर छिपाकर रखी.

दावा किया जा रहा है कि इस दौरान महिला अपनी जिंदगी नॉर्मल अंदाज में जी रही थी, जैसे कुछ हुआ ही न हो. फिर महिला ने वकील को फोन करके बताया कि उसने बच्‍चों को मार दिया.

Advertisement

वकील ने पुलिस से संपर्क किया. फिर पुलिस ने महिला के घर पर छापेमारी की और उसे हिरासत में लिया. यह घटना ब्राजील की है. 

'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, एलियारा पाज नार्देस (Eliara Paz Nardes) ने 9 साल की बेटी एलिस नार्देस डि ओलिवारा और 3 साल के बेटे जोआकिम नार्देस जार्डिंस की हत्‍या की. महिला ने बच्‍चों की हत्‍या पराना (ब्राजील) में मौजूद फ्लैट में की.

एलियारा ने बाद में वकील को फोन किया और हत्‍या की बात कबूल कर ली. इसके बाद पुलिस की टीम ने एलियारा के घर पर छापेमारी की, पुलिस को बच्‍चों की लाश 27 अगस्‍त को मिली. 

पुलिस की टीम घर के अंदर पहुंची तो उन्हें दोनों बच्‍चों की लाशें एलियारा के बेड में मिलीं. लाशों को मां ने कंबल से ढक दिया था, ताकि बदबू न आए. 

Advertisement

एलियारा ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह अपने बच्‍चों का ठीक से भरण-पोषण नहीं कर पा रही थी. अकेले रहते हुए भी थक गई थी. फाइनेंशियली और इमोशनली भी बुरी तरह से टूट चुकी थी.

एलियारा के मुताबिक- दोनों ही बच्‍चों के पिता अलग-अलग शख्‍स थे. एलियारा ने पुलिस को बताया कि उसने लड़की की हत्‍या गला दबाकर की, फिर उसका मुंह तकिया से दबा दिया.

वहीं, लड़की का एलियारा ने स्‍कार्फ से गला घोंट दिया. हालांकि, पुलिस इस मामले में पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. पुलिस ने दावा किया महिला ने बच्‍चों की हत्‍या करीब दो सप्‍ताह पहले की. 

पुलिस प्रवक्‍ता एना हास ने बताया, 'हम अपार्टमेंट के अंदर घुसे और दोनों बच्‍चे लेटे हुए पड़े थे. ऐसा लग रहा था कि दोनों सो रहे हैं. वहीं पुलिस के सामने अब भी यह सवाल मंडरा रहा है कि आखिर 'सीक्‍वेंस ऑफ क्राइम' क्‍या था? पहले किसकी मौत हुई? हालांकि, पुलिस प्रवक्‍ता हास ने बताया कि सबसे पहले लड़के को 13 अगस्‍त को मारा गया, फिर 17 अगस्‍त को लड़की की हत्‍या की गई.

पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि बच्‍चों की हत्‍या करने के बाद एलियारा नॉर्मल जिंदगी जी रही थी. वह हर दिन काम पर जाती थी और अपने फ्लैट की भी सफाई करती थी. ट्रायल से पहले पुलिस उसे डिटेंशन सेंटर में रख रही है और पूछताछ कर रही है. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement