Advertisement

60 लाख देकर की मदद तो शख्स को दिल दे बैठी 3 बच्चों की मां!

वीडियो में महिला ने बताया कि पिछले महीने ऑनलाइन उसकी मुलाकात एक शख्स से हुई थी. जल्द ही वह उसके साथ रोमांटिक रिलेशनशिप में आ गई. महिला ने कहा कि जब मेरी जिंदगी में मुसीबत आई थी, तब उस शख्स ने मेरी आर्थिक रूप से मदद की थी. उसने मुझे करीब 63 लाख रुपये दिए थे.

खुद महिला ने एक वीडियो में बताई अपनी कहानी (फोटो- Weibo) खुद महिला ने एक वीडियो में बताई अपनी कहानी (फोटो- Weibo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 29 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:43 PM IST

तीन बच्चों की मां को ऑनलाइन मिले एक व्यक्ति से प्यार हो गया. 32 साल की यह महिला अब सुर्खियों में है. खुद उसने अपनी कहानी चीनी सोशल मीडिया पर शेयर की है.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की खबर के मुताबिक, महिला चीन के Hunan प्रांत की रहने वाली है. हाल ही में वह और उसके तीन बच्चे, एक ऐसे व्यक्ति के साथ रहने लगे, जिससे वो एक महीने पहले ही ऑनलाइन मिली थी. अब महिला ने एक वीडियो शेयर किया है. 

Advertisement

इस वीडियो में वह और उसका प्रेमी, सामान्य दैनिक गतिविधियों जैसे- मार्केट में खरीदारी करते, टहलते-घूमते और अपने तीन बच्चों के साथ खेलते-कूदते दिखाई दे रहे हैं. उनके बीच अच्छी बॉन्डिंग नजर आ रही है. 

शख्स ने पैसे देकर महिला की मदद की थी 

वीडियो में महिला ने बताया कि पिछले महीने ऑनलाइन उसकी मुलाकात दक्षिणी चीन के फ़ुज़ियान प्रांत के एक शख्स से हुई थी. जल्द ही वह उसके साथ रोमांटिक रिश्ते में आ गई. महिला ने कहा कि जब मेरी जिंदगी में मुसीबत आई थी, तब उस शख्स ने मेरी आर्थिक रूप से मदद की थी. उसने मुझे 200,000 युआन (करीब 63 लाख रुपये) दिए थे. इसके चलते उसकी लाइफ फिर से ट्रैक पर आई. 

लाखों बार देखा गया महिला का वीडियो (फोटो- स्क्रीनशॉट/Weibo)

महिला ने आगे कहा कि मैंने उस आदमी के साथ रहने का फैसला किया है, जिसने मेरे बच्चों को अपनाने का वादा किया है. वह मेरे और तीन बच्चों के साथ हंसी-खुशी रह रहा है. 

Advertisement

महिला के इस वीडियो को अब तक 35 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. साथ ही उस पर हजारों लोगों ने रिएक्ट भी किया है. कुछ लोगों ने उन्हें आगे की लाइफ के लिए 'बेस्ट ऑफ लक' कहा तो कुछ ने 'प्यार में धोखा' मिलने के पुराने उदाहरण देते हुए सावधान रहने की सलाह दी.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement