
अमेरिका के टेनेसी में एक तेलुगु युवक साई को गोली मारे जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त युवक अपनी कार पार्क कर रहा था, तभी हमलावरों ने साई पर फायरिंग कर दी है. गोली लगाने से साई गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पुलिस विभाग ने बताया कि ये मामला गुरुवार का है. रात करीब साढ़े 11 बजे तेलुगु युवक अपनी कार पार्क कर रहा था. इसी दौरान बंदूकधारी हमलावरों में युवक पर दो राउंड फायरिंग की जो पीड़ित के कंधे और हाथ पर लगीं. गोलीबारी में साई गंभीर रूप से घायल हो गया है.