Advertisement

Pakistan की हिरासत में है मुंबई हमले का मास्टमाइंड हाफिज सईद, काट रहा 78 साल की कैद

पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद को लेकर संयुक्त राष्ट्र ने बड़ा अपडेड जारी किया है. यूएन ने कहा है कि हाफिज सईद इस समय पाकिस्तान की जेल में सजा काट रहा है और उसे 78 साल की जेल हुई है. बता दें कि हाफिज मुंबई हमले का मास्टरमाइंड है.

Hafiz saeed (File Photo) Hafiz saeed (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:37 AM IST

मुंबई में हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड और प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमात-उल-दावा का चीफ आतंकी हाफिज सईद (Terrorist Hafiz Saeed) पाकिस्तान की हिरासत में है. वह पाकिस्तान में 78 साल की कैद की सजा काट रहा है. यह जानकारी संयुक्त राष्ट्र ने अपनी अपडेटेड सूचना में दी है. 

यूएन ने बताया है कि आतंकी हाफिज सईद 12 फरवरी 2020 से 78 साल की सजा काट रहा है. वह टेरर फंडिंग के 7 मामले में दोषी साबित हो चुका है.  बता दें कि भारत की जांच एजेंसियां कई मामलों के सिलसिले में हाफिज सईद की तलाश कर रही हैं.

Advertisement

UN की आतंकी लिस्ट में शामिल है हाफिज

पाकिस्तान में हाफिज सईद को आतंक की फंडिंग के लिए दोषी ठहराया गया है. दरअसल, हाफिज सईद को दिसंबर 2008 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 अल-कायदा प्रतिबंध समिति ने वैश्विक आतंकी घोषित किया था. 

UN ने लिस्ट में कई और संशोधन किए

दरअसल, पिछले ही महीने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने अल-कायदा की प्रतिबंध सूची में आतंकियों और उनकी संस्थाओं की संपत्ति फ्रीज करने सहित यात्रा प्रतबिंधित करने की प्रविष्ठियों में भी संशोधन किए थे.

भुट्टावी की मौत का अपडेट भी किया दर्ज

प्रतिबंध समिति ने अपडेट में यह भी कहा है कि लश्कर के संस्थापक सदस्य और डिप्टी चीफ अब्दुल सलाम भुट्टावी की मौत हो चुकी है. बता दें कि भुट्टावी संयुक्त राष्ट्र की लिस्ट में शामिल आतंकी था और हाफिज सईद का खास था. भुट्टावी ने ही मुंबई में 2008 में हुए हमलों के लिए लश्कर के हमलावरों को प्रशिक्षित किया था. मुंबई आतंकी हमले के अलावा दो और मामलो को भुट्टावी लीड कर चुका था. पिछले साल मई में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की जेल में टेरर फंडिंग के मामले में सजा काटते समय उसकी मौत हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement