Advertisement

दक्षिण अफ्रीका: मरीज की मौत के बाद भारतीय मूल के डॉक्टर पर लगा हत्या का आरोप, चिकित्सक हुए लामबंद

दक्षिण अफ्रीका में एक मरीज की मौत के बाद भारतीय मूल के एक डॉक्टर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. इसके विरोध में अब स्थानीय डॉक्टर्स के बीच रोष बढ़ता जा रहा है. उनका कहना है कि इस तरह के आरोप डॉक्टर्स की योग्यता पर निगेटिव असर डालेंगे.

सांकेतिक तस्वीर (Photo : Getty) सांकेतिक तस्वीर (Photo : Getty)
aajtak.in
  • जोहान्सबर्ग,
  • 09 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:55 PM IST

दक्षिण अफ्रीका में भारतीय मूल के एक डॉक्टर के समर्थन में पूरी मेडिकल फैटरनिटी उतर आई है. एक मरीज की मौत के बाद भारतीय मूल के डॉक्टर के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया गया है. इसे लेकर स्थानीय स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि इस मामले में डॉक्टर को फैसले से पहले ही अपराधी करार देने का काम किया जा रहा है. इस तरह के आरोप डॉक्टर्स की लोगों की जान बचाने की योग्यता पर निगेटिव असर डालेंगे. साथ ही लोगों को कानून में दिए गए उनकी रक्षा के भरोसे को कम करेंगे.

Advertisement

संडे टाइम्स न्यूज पोर्टल की रविवार की खबर के मुताबिक 35 साल के डॉ. अरविंद दयानंद ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया था. उससे अपने एक मरीज की गॉल ब्लैडर की सर्जरी करते वक्त मौत हो गई है. 

मरीज मोनिक वांडयार की मौत के बाद एक जांच शुरू की गई, लेकिन नेशनल प्रोसीक्यूटिंग अथॉरिटी ने इस मामले को बाद में बदलकर हत्या का मामला बना दिया. 

दयानंद के ऊपर 'डोलस इवेंटालिस' (कानूनी मंशा) के कॉन्सेप्ट के तहत कार्रवाई किए जाने की उम्मीद है. इसमें आरोपी व्यक्ति के काम करने के तरीके को मौत का कारण बनने की संभावना को निष्पक्ष रूप से देखा जाता है.

डॉ. दयानंद को इस हफ्ते स्थानीय रिचर्ड बे मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया था. जहां उन्हें 10,000 रैंड (स्थानीय मुद्रा) के मुचलके पर जमानत दे दी गई. अब इस मामले में अगली सुनवाई 8 नवंबर को होनी है. 

Advertisement

इस बीच दक्षिण अफ्रीका के मेडिकल प्रैक्टिशनर्स दयानंद के पक्ष में लामबंद हो गए हैं. वे स्वास्थ्य मामलों को संभालने की सरकार की योग्यता को लेकर सवाल उठा रहे हैं. उनका कहना है कि इस तरह के मामलों को एक्सपर्ट काफी जटिल बताते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement