Advertisement

भूकंप के केंद्र से 10 किमी दूर है म्‍यांमार का दूसरा सबसे बड़ा शहर मांडलेय, जहां मची तबाही

मांडलेय का ऐतिहासिक एवा ब्रिज भी भूंकप की तबाही का शिकार बना, जिसका निर्माण साल 1934 में अंग्रेजों ने कराया था. इरावदी नदी पर बने इस पुल को ओल्ड सागाइंग ब्रिज के नाम से भी जाना जाता था क्योंकि यह दोनों शहरों को जोड़ता है.

भूकंप से म्यांमार के कई शहरों में भारी तबाही भूकंप से म्यांमार के कई शहरों में भारी तबाही
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST

म्यांमार में शुक्रवार को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. भूकंप इतना तेज था कि थाईलैंड से लेकर बांग्लादेश के कुछ हिस्सों में भी धरती कांप उठी. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.7 आंकी गई है. भूकंप का केंद्र म्यांमार का सागाइंग शहर था और झटकों की वजह से म्यांमार के मांडलेय में इरावदी नदी पर बना एवा ब्रिज (Ava Bridge) ढह गया. चीन और ताइवान के कुछ हिस्सों में भी इस भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

Advertisement

क्यों खास है मांडलेय शहर

भूकंप प्रभावित शहर मांडलेय की स्‍थापना 1857 में तत्‍कालीन बर्मा के राजा मिंडन ने की थी. साल 1885 में अंग्रेजों के कब्‍जे में आने से पहले मांडलेय ही आखिरी राजधानी थी. अंग्रेजों ने यंगून (पहले रंगून) को राजनीतिक और व्‍यापारिक राजधानी बना दिया है. लेकिन मांडलेय अब भी म्यामांक की सबसे बड़ी सांस्‍कृतिक राजधानी है, जहां बौद्ध धर्म से जुड़ी कई महत्‍वपूर्ण इमारते हैं.

ये भी पढ़ें: भूकंप के झटकों से हिल गए म्यांमार, थाईलैंड और बांग्लादेश, क्या सुनामी का भी है खतरा?

भूकंप से पहले भी इस शहर ने दूसरे विश्‍व युद्ध के दौरान भी काफी तबाही झेली है. तब अंग्रेजों के अधीन इस इलाके पर कब्‍जे के लिए यहां जापान ने जमीनी और हवाई हमला किया था. जापानी हमले से बचने के लिए अंग्रेजों ने कोई तैयारी नहीं की थी. बल्कि अपनी एयरफोर्स को अंग्रेज भारत की हिफाजत के लिए ले गए थे. कहा जाता है कि जापानी हमले से मांडलेय के तीन-चौथाई यानी 75 फीसदी घर तबाह हो गए थे और 2000 नागरिक मारे गए थे. हालिया भूकंप में मरने वालों का आंकड़ा तो फिलहाल साफ है, लेकिन यह तय है कि मांडलेय अपने इतिहास की दूसरी बड़ी तबाही का गवाह बन गया है.

Advertisement

भूकंप से ऐवा ब्रिज भी तबाह

मांडलेय का ऐतिहासिक एवा ब्रिज भी भूंकप की तबाही का शिकार बना, जिसका निर्माण साल 1934 में अंग्रेजों ने कराया था. लेकिन दूसरे विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटिश हुकूमत को यह ब्रिज तोड़ना पड़ा. लेकिन फिर साल 1954 में फिर से ऐवा ब्रिज का निर्माण कराया गया. इरावदी नदी पर बने इस पुल को ओल्ड सागाइंग ब्रिज के नाम से भी जाना जाता था क्योंकि यह दोनों शहरों को जोड़ता है.

ये भी पढ़ें: बड़ी-बड़ी इमारतें ढेर, पलभर में जमींदोज हुए पुल, मलबे में दबे सैंकड़ों लोग, देखें म्यांमार भूकंप के Photos

भूकंप की विनाशलीला की सबसे भयावह तस्वीरें म्यांमार से ही सामने आ रही हैं और कई बहुमंजिला इमारतों को जमींदोज होते देखा जा सकता हैं. इसके अलावा सड़कों में दरारें आ गई हैं और घरों को भी नुकसान पहुंचा है. भूकंप से थाईलैंड में एक शख्स की मौत की पुष्टि हुई है जबकि 50 से ज्यादा लापता बताए जा रहे हैं. इसके अलावा म्यांमार में मरने वालों का आंकड़ा 20 के करीब बताया जा रहा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement