Advertisement

रोहिंग्या शरणार्थियों का संकट जारी, 3 महीने में समुद्र में डूबने से 200 से ज्यादा की मौत

25 अगस्त से अभी तक रखाइन प्रांत से 6,00,000 से अधिक रोहिंग्या मुसलमान सीमा पार कर बांग्लादेश में शरण ले चुके हैं. इनमें से अधिकतर सीमा-पार कर निकटवर्ती बांग्लादेश पहुंचे हैं, जहां शरणार्थी शिविर हिंसा पीड़ित बीमार एवं घायल लोगों से भरे हुए हैं.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
जावेद अख़्तर
  • कोक्स बाजार ,
  • 31 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

म्यांमार से बाहर निकाले जा रहे रोहिंग्या मुस्लिम शरणार्थियों की आफत कम होती नहीं दिख रही है. समुद्री रास्ते बांग्लादेश की तरफ भेजे जा रहे रोहिंग्या लगातार हादसों का शिकार हो रहे हैं. अगस्त महीने से अब तक 200 से ज्यादा रोहिंग्या शरणार्थियों की समुद्र में डूबने से मौत हो चुकी है.

मंगलवार को भी म्यांमार से रोहिंग्या शरणार्थियों को लेकर जा रही एक नौका बांग्लोदश तट के पास पलट गई. इस नाव के पलटने से उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि नौका में क्षमता से ज्यादा लोग सवाल थे, जिस वजह से नौका पलट गई.

Advertisement

खराब मौसम के कारण हादसा

पुलिस ने बताया कि नौका शामलापुर गांव के पास तट पर पहुंचते ही खराब मौसम के कारण पलट गई. म्यांमार में उत्पन्न हिंसा के बाद अगस्त से करीब हजारों रोहिंग्या शरणार्थी नौका से शामलापुर गांव पहुंचे हैं.

स्थानीय पुलिस प्रमुख अबुल खैर ने एजेंसी को बताया कि छोटी मछली पकड़ने की नौका में कम से कम 33 लोग सवार थे, जो खराब मौसम और तेज हवाओं के कारण पलट गई. उन्होंने बताया, 'एक व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गई और छह लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनमें से तीन की मौत हो गई'. उन्होंने बताया कि सभी पीड़ित म्यांमार के रखाइन प्रांत के बुथीडोंग जिले के रोहिंग्या हैं.

6 लाख से ज्यादा का पलायन

25 अगस्त से अभी तक रखाइन प्रांत से 6,00,000 से अधिक रोहिंग्या मुसलमान सीमा पार कर बांग्लादेश में शरण ले चुके हैं. इनमें से अधिकतर सीमा-पार कर निकटवर्ती बांग्लादेश पहुंचे हैं, जहां शरणार्थी शिविर हिंसा पीड़ित बीमार एवं घायल लोगों से भरे हुए हैं.

Advertisement

वहीं, अन्य लोगों ने समुद्र के खतरनाक रास्ते से यात्रा की और वे मछली पकड़ने वाली जर्जर नौकाओं में सवार होकर बंगाल की खाड़ी में उतर गए और बांग्लादेश तट पहुंच वहां उतरने की जगह तलाशने लगे. अगस्त से अभी तक इस खतरनाक समुद्री मार्ग में करीब 200 लोग डूब चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement