Advertisement

जापान में मिले मोदी-ट्रंप, US राष्ट्रपति बोले- हम अच्छे दोस्त, मिलकर काम करेंगे

जी-20 बैठक से इतर प्रधानमंत्री मोदी दो अलग अलग त्रिपक्षीय बैठक में हिस्सा लेंगे. इन बैठकों में रूस-भारत-चीन और अमेरिका-भारत-जापान के नेताओं का एक मंच पर साथ आने का कार्यक्रम है.

प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप (टि्वटर) प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप (टि्वटर)
aajtak.in/गीता मोहन
  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2019,
  • अपडेटेड 8:22 AM IST

जापान के शहर ओसाका में जी-20 की बैठक चल रही है. शुक्रवार सुबह अमेरिका-जापान-भारत के नेताओं की त्रिपक्षीय बैठक शुरू हो गई जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे हिस्सा ले रहे हैं. इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है. 

अपडेट-

ओसाका में जी-20 बैठक से इतर ब्रिक्स नेताओं की बैठक हुई जिसमें चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिस्सा लिया.

Advertisement

ईरान के मुद्दे पर राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, हमारे पास काफी वक्त है, कोई जल्दी नहीं है. वे समय ले सकते हैं. समय को लेकर कोई दबाव नहीं है. मुझे लगता है कि अंत में सब सही हो जाएगा. अगर यह काम करता है तो ठीक नहीं तो आप लोग इसके बारे में कुछ सुनेंगे.

राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी से कहा, 'आपने लोगों को साथ लाने का बड़ा काम किया है. मुझे याद है कि जब आप पहली बार सत्ता में आए थे तब कई धड़े थे और वे आपस में लड़ते थे और वे अब एकसाथ हैं. यह आपकी क्षमता का सबसे बड़ा सम्मान है.'

बैठक में राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि 'हम लोग काफी अच्छे दोस्त हो गए हैं, हमारे देशों में इससे पहले कभी इतनी नजदीकी नहीं हुई. मैं ये बात पूरे भरोसे से कह सकता हूं. हम लोग कई क्षेत्रों में खासकर मिलिटरी में मिलकर काम करेंगे. आज हमलोग कारोबार के मुद्दे पर भी बात कर रहे हैं.'

Advertisement

बैठक में राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिंजो आबे को चुनाव में मिली जीत पर बधाई दी और कहा कि दोनों नेता अपने अपने देश में काफी अच्छा काम कर रहे हैं.

राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री आबे के साथ बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि चार प्रमुख मुद्दों पर वे बात करना चाहते हैं जिनमें ईरान, 5जी, द्विपक्षीय और रक्षा संबंध शामिल हैं.

यात्रा के पहले दिन गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओसाका में अपने जापानी समकक्ष शिंजो आबे से मुलाकात की. द्विपक्षीय बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने इन्फ्रास्ट्रक्चर, रक्षा, अंतरिक्ष, डिजिटल अर्थव्यवस्था और स्टार्टअप्स समेत कई क्षेत्रों में अपने द्विपक्षीय गठजोड़ बनाते हुए बांग्लादेश, म्यांमार और केन्या जैसे अन्य तीसरे देशों में संयुक्त परियोजनाओं में दोनों देशों की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों और आस्ट्रेलियाई राष्ट्राध्यक्ष से मुलाकात कर सकते हैं. जी-20 बैठक से इतर प्रधानमंत्री मोदी दो अलग अलग त्रिपक्षीय बैठक में हिस्सा लेंगे. इन बैठकों में रूस-भारत-चीन और अमेरिका-भारत-जापान के नेताओं का एक मंच पर साथ आने का कार्यक्रम है.

प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को ओसाका पहुंचे जहां जी-20 बैठक का आयोजन हो रहा है. यह बैठक मानव-केंद्रित भविष्य समाज (ह्यूमन सेंटर्ड फ्यूचर सोसायटी) विषय पर आयोजित है जिसमें दुनिया के कई देशों के नेता शिरकत कर रहे हैं. अब तक के सभी जी-20 बैठकों में भारत हिस्सा लेता रहा है और 2022 का अगला सम्मेलन भारत में पहली बार आयोजित होने जा रहा है.

Advertisement

ओसाका में गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी और शिंजो आबे की मुलाकात हुई. दोनों नेताओं के बीच भारत-जापान संबंधों पर विस्तृत चर्चा के अलावा अहम इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट खासकर महाराष्ट्र के हाई स्पीड रेल प्रोजेक्ट में भूमि अधिग्रहण को लेकर आर रही अड़चनों पर खास बातचीत हुई. विदेश सचिव विजय गोखले ने जानकारी देते हुए कहा कि दोनों नेताओं ने मुंबई-अहमदाबाद हाइ स्पीड रेलवे की प्रगति और वाराणसी में कन्वेंशन सेंटर के निर्माण की समीक्षा की. इन प्रोजेक्ट का निर्माण जापान की मदद से किया जा रहा है.

शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका और जापान के साथ एक त्रिपक्षीय बैठक में हिस्सा लेंगे. इसके बाद अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी द्विपक्षीय वार्ता होने वाली है. दोनों नेताओं के बीच व्यापार मुद्दे पर गंभीर विमर्श किए जाने की संभावना है. हालांकि जी-20 बैठक में रवाना होने से पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने एक ट्वीट कर अमेरिकी सामानों पर भारत के 'अस्वीकार्य' टैरिफ को लेकर रोष जाहिर की. ट्रंप ने अपने ट्वीट में लिखा, 'भारत कई साल से अमेरिकी सामानों पर उच्च टैरिफ लगाए हुए है, अभी हाल में इसमें और बढ़ोतरी की गई है. यह अस्वीकार्य है और इसे वापस लिया जाना चाहिए.'

भारत और अमेरिका इस मुद्दे को सुलझाने के लिए कोई बीच का रास्ता अपना सकते हैं. अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने बुधवार को 'इंडिया टुडे' से कहा, 'जब अच्छी भावना के साथ दो देश एक साथ काम कर सकते हैं तो इसके माध्यम से हमारे रास्ते अच्छे हो सकते हैं. अगर हम इसका (ट्रेड वॉर) हल निकाल लेंगे तो हमारे लिए बेहतर होगा.'

Advertisement

दोनों देशों के बीच भले ही कुछ मतभेद हों लेकिन शुक्रवार की बैठक में ऐसा माना जा रहा है कि भारत उन मुद्दों पर गंभीरता से फोकस करेगा जिन पर अमेरिका से अच्छा सहयोग मिलता रहा है. प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के उस सहयोग की सराहना कर सकते हैं जिसकी मदद से आतंकवाद पर नकेल कसने और पाकिस्तानी आतंकवादी मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने में कामयाबी मिली है. 

प्रधानमंत्री मोदी का पूरा कार्यक्रम

5.45 बजे- जापान-अमेरिका-भारत के नेताओं की बैठक

6.05 बजे-अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक

6.50 बजे-ब्रिक्स नेताओं की अनौपचारिक बैठक

7.25 बजे-सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ बैठक

7.45 बजे-आधिकारिक स्वागत और फैमिली फोटो

8.05 बजे-थाइलैंड के प्रधानमंत्री जनरल प्रयुत चान-ओ-चा (रिटा.) से मुलाकात

8.30 बजे-कोरिया के राष्ट्रपति मून-जे-इन के साथ बैठक

8.50 बजे-सेशन-1 (वर्किंग लंच)

10.40 बजे-वियतनाम के प्रधानमंत्री नुएन शुआन से मुलाकात

10.55 बजे-वर्ल्ड बैंक ग्रुप के प्रेसिडेंट डेविड मालपास से मुलाकात

11.05 बजे-जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल के साथ बैठक

11.25 बजे-सेशन-2

13.00 बजे-चीन के नेताओं के साथ अनौपचारिक बैठक

15.00 बजे-संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटारेस से मुलाकात

15.10 बजे-सांस्कृतिक कार्यक्रम और डिनर

For latest update  on mobile SMS to 52424 . for Airtel , Vodafone and idea users . Premium charges apply !!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement