Advertisement

SCO समिट: सामने बैठे थे इमरान, आतंकवाद पर जमकर बरसते रहे PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी जब SCO के मंच पर आतंकवाद को लताड़ रहे थे तब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी वहां पर मौजूद थे. प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कई अहम मुद्दों पर बात की.

SCO समिट में PM नरेंद्र मोदी SCO समिट में PM नरेंद्र मोदी
गीता मोहन
  • बिश्केक,
  • 14 जून 2019,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर आतंकवाद के मुद्दे को दुनिया के सामने उठाया है. बिश्केक में जारी शंघाई कॉरपोरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) समिट में शुक्रवार को PM मोदी ने कहा कि सभी देशों को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए साथ में आना होगा और इसका सफाया करना होगा. प्रधानमंत्री मोदी जब SCO के मंच पर आतंकवाद को लताड़ रहे थे तब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी वहां पर मौजूद थे. प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कई अहम मुद्दों पर बात की.

Advertisement

आतंकवाद पर अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस

पीएम मोदी ने इस दौरान सभी SCO सदस्यों से अपील की है कि हमें आतंकवाद के मुद्दे पर एकजुट होना होगा और आतंकवाद के मुद्दे पर ही अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस को बुलाना होगा. PM मोदी इस बात का जिक्र श्रीलंका और मालदीव के दौरे पर भी किया था.

श्रीलंका आतंकी हमले का किया जिक्र

प्रधानमंत्री ने कई नेताओं के सामने कहा कि मैं बीते हफ्ते श्रीलंका की चर्च में गया था, जहां पर चर्च में आतंकियों ने हमला किया था. हम सभी को आतंक के खिलाफ एकजुट होना चाहिए. SCO सदस्यों को आतंकवाद का सफाया करने के लिए एक होना चाहिए.

मासूमों की जान लेता है आतंकवाद

पीएम मोदी ने कहा कि आतंक से निपटने के लिए हमें एक होना होगा और अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन करना चाहिए. आतंकवाद रोज मासूमों बच्चों की जान लेता है. आतंक का सफाया जरूरी है और इसे निपटाने के लिए सभी को साथ आना होगा.

Advertisement

कनेक्टविटी पर भी दिया जोर

इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि आधुनिक समय में कनेक्टविटी बेहद जरूरी है. लोगों का आपस में संपर्क होना भी जरूरी है, जल्द ही भारत की वेबसाइट पर रूस की टूरिज्म की जानकारी भी होगी. इसके अलावा अफगानिस्तान के लोगों के साथ मिलकर हम आगे बढ़ेंगे. PM मोदी ने इस दौरान अफगानिस्तान में भारत की तरफ से चलाई जा रही योजनाओं का भी जिक्र किया. साथ ही SCO देशों के बीच हेल्थ, टूरिज्म समेत अन्य सेक्टरों को बढ़ाने का जिक्र किया.

जलवायु संकट पर पीएम की नजर

पीएम मोदी ने कहा कि बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली की जरूरत है. जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए भारत प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि भारत जलवायु परिवर्तन को लेकर सकारात्मक कदम उठा रहा है.

गौरतलब है कि इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब श्रीलंका गए थे, तब भी उन्होंने आतंकवाद के मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस की बात कही थी. एससीओ समिट में ऐसे कई मौके आए हैं, जब इमरान खान और नरेंद्र मोदी का आमना सामना हुआ है. हालांकि, हर बार दोनों नेताओं के बीच कोई भी संवाद नहीं हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement