Advertisement

आतंकवाद की जननी बताने पर पाकिस्तान तिलमिलाया, अजीज बोले- ब्रिक्स देशों को गुमराह कर रहे हैं मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 'आतंकवाद की जननी' बताए जाने पर पाकिस्तान तिलमिला गया है. उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाला रवैया अपनाते हुए प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने भारत के खिलाफ भड़ास निकाली है.

सरताज अजीज सरताज अजीज
खुशदीप सहगल
  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 'आतंकवाद की जननी' बताए जाने पर पाकिस्तान तिलमिला गया है. उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाला रवैया अपनाते हुए प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने भारत के खिलाफ भड़ास निकाली है.

सरताज अजीज ने कहा है कि भारत को आतंकवाद विरोधी कोशिशों पर बोलने का नैतिक रूप से कोई अधिकार नहीं है. अजीज ने साथ ही भारत पर ही पाकिस्तानी जमीन पर आतंकवाद को शह और पैसा देने का आरोप जड़ दिया. अजीज ने यहां तक कहा कि मोदी ब्रिक्स और बिमस्टेक के नेताओं को गुमराह कर रहे हैं. अजीज ने साथ ही कश्मीर का रोना रोते हुए उसे अंतर्राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त विवाद बताया.

Advertisement

अजीज ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद की निंदा करने में ब्रिक्स और बिमस्टेक के सदस्यों के पूरी तरह साथ है. साथ ही आतंकवाद से बिना किसी भेदभाव लड़ाई ल़ॉने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है, इसमें पाकिस्तान की जमीन पर 'भारत समर्थित आतंकवाद' भी शामिल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement