Advertisement

मोदी ने कहा- आतंक से मिलकर लड़ें भारत-अमेरिका, हमें 40 साल का तजुर्बा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर गए हुए हैं. वहां उन्होंने, कहा कि भारत तथा अमेरिका आतंकवाद के 'अभिशाप' को हराने के लिए प्रतिबद्ध हैं. साथ ही 'हमारे रणनीतिक संबंधों का तर्क निर्विवाद है.

पीएम नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप पीएम नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप
IANS
  • वॉशिंगटन,
  • 26 जून 2017,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर गए हुए हैं. वहां उन्होंने, कहा कि भारत तथा अमेरिका आतंकवाद के 'अभिशाप' को हराने के लिए प्रतिबद्ध हैं. साथ ही 'हमारे रणनीतिक संबंधों का तर्क निर्विवाद है.

वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक से पहले अपनी टिप्पणी दी. इसमें उन्होंने कहा कि, वह उम्मीद करते हैं, कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध अगले कुछ दशकों में 'महत्वाकांक्षी क्षितिज, सम्मिलित कार्रवाई तथा साझा विकास के लिए पहले से भी अधिक उल्लेखनीय होगा.' उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया, कि भारत तथा अमेरिका के साथ मिलकर काम करने से दुनिया को इसका लाभ मिलेगा.

Advertisement

उन्होंने कहा, कि "पिछला दो दशक से हमारे बीच परस्पर सुरक्षा तथा विकास को लेकर दोनों देशों के बीच संबंधों की फलदायी यात्रा रही है. मैं उम्मीद करता हूं कि अगले कुछ दशक महत्वाकांक्षी क्षितिज, सम्मिलित कार्रवाई तथा साझा विकास की पहले से भी अधिक उल्लेखनीय होंगे."

पीएम मोदी ने बताया कि उन्होंने साल 2016 में किस तरह अमेरिकी कांग्रेस (संसद) से कहा था, कि द्विपक्षीय संबंधों ने 'इतिहास के संकोच' को खत्म कर दिया है. उन्होंने कहा कि एक साल बाद मैं फिर अमेरिका लौटा हूं और दोनों देशों के पहले से अधिक घनिष्ठता के साथ काम करने के प्रति आश्वस्त हूं. साथ ही उन्होंने कहा, "यह विश्वास हमारे साझा मूल्यों तथा हमारी प्रणालियों की स्थिरता की मजबूती से बढ़ता होता है. हमारे लोगों तथा संस्थानों ने नवीकरण तथा पुनरुत्थान के एक औजार के रूप में तेज लोकतांत्रिक बदलाव को देखा है."

Advertisement

वहीं उन्होंने कहा कि "एक-दूसरे के राजनीतिक मूल्यों और एक-दूसरे की खुशहाली में विश्वास ने हमारे बीच के संबंधों के विकास को सक्षम बनाया है." रक्षा को अपनी साझेदारी का एक दूसरा परस्पर लाभकारी क्षेत्र करार देते हुए मोदी ने कहा, कि अपने समाज तथा दुनिया को आतंकवादी ताकतों, कट्टरपंथी विचाराधाराओं तथा गैर पारंपरिक सुरक्षा खतरों से सुरक्षित करने के क्षेत्र में भारत तथा अमेरिका दोनों देशों के हित समान हैं.

उन्होंने कहा, "आतंकवाद से निपटने में भारत के पास चार दशक का अनुभव है. हम इस अभिशाप को हराने के लिए अमेरिकी सरकार की प्रतिबद्धता को साझा करते हैं." दोनों देश मौजूदा तथा आने वाली उन रणनीतियों व सुरक्षा चुनौतियों से निपटने को लेकर साथ मिलकर काम कर रहे हैं. जो उन्हें अफगानिस्तान, पश्चिम एशिया, भारतीय-प्रशांत के बड़े समुद्री क्षेत्र में प्रभावित करते हैं. साथ ही नए व साइबर क्षेत्र में अप्रत्याशित खतरों से निपटने के प्रति भी दोनों देश मिलकर काम कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement