Advertisement

NASA के Splitzer टेलीस्कोप ने ढूंढा पृथ्वी जैसा ग्रह

अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने अपने आधिकारिक पेज पर कहा है, ‘NASA के Splitzer स्पेस टेलीस्कोप ने रिकॉर्ड तोड़ खोज की है. इसके जरिए सात नए ग्रह खोजे गए हैं जिनमें से तीन में जीवन के चांस ज्यादा हैं. हालांकि इन सातों पर लिक्विड वॉटर होने की संभावना भी है.

नासा ने अपने पार्टनर्स के साथ मिलकर इस नए सोलर सिस्टम की खोज की है नासा ने अपने पार्टनर्स के साथ मिलकर इस नए सोलर सिस्टम की खोज की है
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:48 PM IST

अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के वैज्ञानिकों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई खुलासे किए हैं. उन्होंने करीब सात पृथ्वी के आकार के ग्रह ढूंढे हैं जो 40 लाइट ईयर्स दूरी पर हैं. पाए गए नए सोलर सिस्टम में कम से कम ऐसे तीन ग्रह ऐसे हैं, जिन पर जिंदगी संभव हो सकती है.

अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने अपने आधिकारिक पेज पर कहा है, ‘NASA के Splitzer स्पेस टेलीस्कोप ने रिकॉर्ड तोड़ खोज की है. इसके जरिए सात नए ग्रह खोजे गए हैं जिनमें से तीन में जीवन के चांस ज्यादा हैं. हालांकि इन सातों पर लिक्विड वॉटर होने की संभावना भी है.

वैज्ञानिकों के मुताबिक छह इनर प्लैनेट्स ऐसे टेंपरेचर जोन में हैं जहां धरातल का तापमान जीरो से 100 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. इनमें से तीन ऐसे हैं जिन पर समुद्र होने की भी परिस्थिति है, यानी इन पर जीवन होने की ज्यादा उम्मीद है. वैज्ञानिकों ने एक Cool Dwarf Star भी ढूंढा है जिसे TRAPPIST का नाम दिया गया है.

Advertisement

स्पेस एजेंसी नासा ने अपने पार्टनर्स के साथ मिलकर इस नए सोलर सिस्टम की खोज की है. इन प्लैनेट में तीन स्टार हैबिटेबल जोन में हैं यानी इनके सर्फेस पर पानी हो सकता है. इन वैज्ञानिकों की टीम के एक सदस्य ने कहा कि इनमें से एक प्लैनेट ऐसा है जिससे उम्मीद है जिस पर पृथ्वी जैसा ही पानी होगा. इसके अलावा दूसरा चारों प्लैनेट पर भी लिक्विड वॉटर होने की संभावना जताई जा रही है. यूनिवर्सिटी ऑफ लीग बेल्जियम के लीड ऐस्ट्रोनोमर ने कहा है, ‘यह पहला मौका है जब इस तरह के इतने सारे प्लैनेट एक स्टार के पास ही मिले हैं’

Splitzer स्पेस टेलीस्कोप टीम के एक अधिकारी के मुताबिक आने वाले समय में इसके जरिए इन नए ग्रहों पर बारीकी से अध्धयन किया जाएगा. उन्होंने कहा है‘हमने 14 सालों में पहली बार  Splitzer से ऐसे रिजल्ट्स देखे हैं’.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement