Advertisement

नताशा पिर्क: 54 साल की महिला पत्रकार, निर्दलीय लड़ीं और बन गईं इस देश की राष्ट्रपति

नताशा पेशे से एक पत्रकार और वकील हैं, जिन्होंने निर्दलीय तौर पर राष्ट्रपति चुनाव लड़ा था. लेकिन उन्हें स्लोवेनिया की सेंटर-लेफ्ट सरकार का समर्थन मिला. वह स्लोवेनिया की पहली महिला राष्ट्रपति बनने जा रही हैं. 

नताशा पिर्क मुसर नताशा पिर्क मुसर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:43 AM IST

नताशा पिर्क मुसर (Natasa Pirc Musar) स्लोवेनिया की पहली महिला राष्ट्रपति बनकर इतिहास रचने जा रही हैं. पेशे से वकील नताशा ने राष्ट्रपति चुनाव के दूसरे दौर में जीत दर्ज कर यह कीर्तिमान स्थापित किया. चुनाव आयोग के मुताबिक, नताशा (54) को 53.86 फीसदी वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी और पूर्व विदेश मंत्री एंदेज लोगार को 46.14 फीसदी वोट मिले. 

चुनाव में जीत के बाद नताशा ने कहा, मैं सभी के लिए एक सच्ची राष्ट्रपति साबित होने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगी. मैं मूलभूत और संवैधानिक लोकतांत्रिक अधिकारों और लोकतंत्र के लिए काम करूंगी. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि इस जीत से वह स्लोवेनिया और विदेश में महिलाओं की आवाज बनकर उभरेंगी. 

उन्होंने अपने विक्ट्री भाषण में क्लाइमेट चेंज की समस्याओं पर बात की. उन्होंने कहा, हमारी पृथ्वी की देखभाल की जिम्मेदारी युवा अब हमारे कंधों पर डाल रहे हैं ताकि हमारी अगली पीढ़ी, हमारे बच्चे स्वस्थ और साफ वातावरण में रह सकें.

नताशा ने कहा कि स्लोवेनिया ने एक ऐसे राष्ट्रपति का चुनाव किया है, जो यूरोपीय यूनियन में विश्वास करती है, जिनका उन लोकतांत्रिक मूल्यों मे विश्वास है, जिस पर ईयू की स्थापना हुई है. 

बता दें कि नताशा एक पूर्व टीवी प्रेजेंटर हैं, जो बाद में प्रभावशाली वकील बनी और उन्होंने कई सामाजिक कल्याणाकरी मामलों और मानवाधिकार मामलों की पैरवी की. 

कौन हैं नताशा पिर्क मुसर?

नताशा पेशे से एक पत्रकार और वकील हैं, जिन्होंने निर्दलीय तौर पर राष्ट्रपति चुनाव लड़ा था. लेकिन उन्हें स्लोवेनिया की सेंटर-लेफ्ट सरकार का समर्थन मिला. नताशा एक दशक तक स्लोवेनिया की डेटा प्रोटेक्शन अथॉरिटी की अगुवाई भी कर चुकी हैं.

Advertisement

मेलानिया ट्रंप की वकील रह चुकी हैं

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान नताशा को उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप से जुड़े एक मामले में पैरवरी के लिए हायर किया गया था. मेलानिया के नाम पर कंपनियों को व्यावसायिक उत्पादों का इस्तेमाल करने से रोकने का जिम्मा नताशा को सौंपा गया था.

इसके अलावा नताशा ने 2016 में सूजी मैगजीन के खिलाफ मुकदमा भी दायर किया था, जिन्होंने उनकी मुवक्किल मेलानिया ट्रंप को लेकर दावा किया था कि मेलानिया ने अपने अंतर्राष्ट्रीय मॉडलिंग करियर के दौरान बतौर एस्कॉर्ट काम किया था. 

टैक्स चोरी के लगे आरोप

एलजीबीटीक्यू अधिकारों की पैरोकार नताशा अपने पति के निवेश को लेकर हमेशा निशाने पर रही हैं. राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान भी उनके पति की इन्वेस्टमेंट और टैक्स हेवन को लेकर उन पर लगातार आरोप लगते रहे.

नताशा और उनके पति पर कर चोरी के आरोप लगते रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement