Advertisement

लंदन टू लाहौर टिकट बुक, 21 अक्टूबर को नवाज शरीफ की वतन वापसी

नवाज शरीफ ने एतिहाद एयरवेज की फ्लाइट EY243 में बिजनेस क्लास का टिकट बुक कर लिया है. फ्लाइट शाम 6:25 बजे लाहौर के अल्लामा इकबाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरेगी. नवाज के साथ आने वालों में उनके स्टाफ मेंबर, निजी सलाहकार, डॉ. अदनान और सीनेटर इरफान सिद्दीकी होंगे.

नवाज शरीफ 21 अक्टूबर को लंदन से पाकिस्तान लौट रहे हैं (फाइल फोटो) नवाज शरीफ 21 अक्टूबर को लंदन से पाकिस्तान लौट रहे हैं (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • इस्लामाबाद,
  • 02 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 11:30 PM IST

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) सुप्रीमो और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने 21 अक्टूबर को ब्रिटेन से पाकिस्तान वापसी के लिए फ्लाइट का टिकट बुक करा लिया है. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक नवाज शरीफ जो इस समय यूके में हैं, 21 अक्टूबर को अबू धाबी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरेंगे. उसी दिन वह अबू धाबी से लाहौर के लिए फ्लाइट पकड़ेंगे.

सूत्रों ने बताया कि नवाज शरीफ ने एतिहाद एयरवेज की फ्लाइट EY243 में बिजनेस क्लास का टिकट बुक कर लिया है. फ्लाइट शाम 6:25 बजे लाहौर के अल्लामा इकबाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरेगी. नवाज के साथ आने वालों में उनके स्टाफ मेंबर, निजी सलाहकार, डॉ. अदनान और सीनेटर इरफान सिद्दीकी होंगे.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक कई पीएमएल-एन नेताओं और पूर्व सांसदों ने भी अबू धाबी से लाहौर के लिए उसी फ्लाइट में सीटें बुक की हैं. नवाज के स्वागत के लिए विभिन्न क्षेत्रों से कई पीएमएल-एन सदस्यों के अबू धाबी हवाई अड्डे पर पहुंचने की उम्मीद है.

पूर्व वित्त मंत्री इशाक डार ने दावा किया था कि पाकिस्तान लौटने पर पूर्व प्रधानमंत्री को जेल नहीं जाना पड़ेगा, क्योंकि उनके खिलाफ मामले फर्जी हैं. लंदन में SAMAA टीवी से बात करते हुए पीएमएल-एन के सीनेटर डार ने कहा कि नवाज के खिलाफ मामलों से निपटने के लिए एक कानूनी रणनीति तैयार की गई है.

लाहौर में एक भव्य आय़ोजन की तैयारियां की जा रही हैं. नवाज की पार्टी के एक नेता ने कहा कि स्वागत समारोह में 125 बाइक सवार होंगे. जो अपने नेता का स्वागत अनोखे अंदाज में करेंगे. वहीं, पार्टी कार्यकर्ता ने घोषणा की कि जो कोई भी 21 अक्टूबर को नवाज शरीफ के स्वागत के लिए अधिक लोगों को लाएगा, उसे एक बाइक दी जाएगी. 

Advertisement

नवाज शरीफ के पाकिस्तान पहुंचने से पहले उनकी पार्टी नवाज की जमानत के लिए लाहौर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी. 73 वर्षीय नवाज ने हाल ही में कहा था कि वह 4 साल का "आत्म-निर्वासन" खत्म करने के बाद 21 अक्टूबर को पाकिस्तान लौटने और जनवरी 2024 में होने वाले चुनावों में अपनी पार्टी का नेतृत्व करने के लिए उत्साहित हैं. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक जमानत के लिए लाहौर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने का फैसला इसलिए लिया गया है, ताकि लाहौर एयरपोर्ट पर नवाज शरीफ को अरेस्ट होने से बचाया जा सके, क्योंकि कोर्ट ने उन्हें एक मामले में अपराधी घोषित किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement